Close
विश्व

व्लादिमीर पुतिन ने अपने दोस्त किम जोंग उन को दिया इस लग्जरी कार का तोहफा

नई दिल्ली – यूक्रेन के साथ जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में उत्तर कोरिया (डीपीआरके) का दौरा किया। इस दौरान उनकी उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग के साथ मुलाकात काफी चर्चाओं में रही। खास बाद यह रही कि इस दौरान पुतिन ने किम को दोस्ती के प्रतीक के रूप में एक लिमोजिन ऑरस सीनेट का खास तोहफा दिया। इस कार को रूसी रॉल्स रायल के नाम से भी जाना जाता है। दोनों नेताओं ने इस लग्जरी कार में टेस्ट ड्राइव भी की। वहीं, बदले में किम ने पुतिन को स्थानीय नस्ल के पुंगसान कुत्तों का एक जोड़ा दिया। इस दौरान उन्होंने घुड़सवारी भी की।

ब्लैक कलर की आर्मर्ड ऑरस सीनेट

रूस के राष्ट्रपति और किम जोंग उन उत्तरी कोरिया में ऑरस सीनेट के साथ देखे गए। इस लग्जरी लिमोजीन को रूस से खास तौर पर उत्तर कोरियाई तानाशाह के लिए लाया गया था। रसियन स्टेट टीवी के रिपोर्ट के मुताबिक, किम को पुतिन से गिफ्ट में मिली यह कार ब्लैक कलर की है और पूरी तरह आर्मर्ड है।पुतिन ने इस साल फरवरी में भी किम जोंग उन को यह कार गिफ्ट की थी और अब उन्होंने फिर से ऑरस सीनेट गिफ्ट की है, यानी किम के पास अब ऐसी दो गाड़ियां हो गई हैं। ऑरुस सिनेट पुतिन की ऑफिशियल कार भी है और इसमें सुरक्षा से जुड़ीं इतनी खूबियां हैं कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे।

राष्‍ट्रपति के लिए बनाई गई कार

दरअसल, ऑरस लिमोजिन कार को खासतौर से रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के लिए ही बनाया गया है। इसका डिजाइन रूस की कंपनी नामी (NAMI) ने तैयार किया है, जबकि मॉडल को रूस की सेंट्रल साइंटिफिक रिसर्च ऑटोमोबाइल और ऑटोमोटिव इंजन इंस्‍टीट्यूट ने मिलकर विकसित किया है। अब यही शानदार कार पुतिन ने किम को भेंट में दी है।

कार की खासियत

यहां यह भी बता दें कि, यह कार 6.70 मीटर लंबी है और इसका वजन 2,700 किलोग्राम है। कार को पूरी तरह बुलेट प्रूफ बनाया गया है। इस पर गोलियों या बम का भी असर नहीं पड़ता। कार में सेल्‍फ कंटेन ऑक्‍सीजन सप्‍लाई सिस्‍टम है, जबकि टायर फ्लैट रबर से बने हैं। कार के अंदर ही सिक्‍योर लाइन कम्‍युनिकेशन सिस्‍टम है, जिससे दुनिया में कहीं भी बात करने की सुविधा मिलतीहै। यह कार कई तरह के घातक हथियारों से लैस है जो इसे फाइटिंग मशीन में तब्दील कर देते हैं।

Back to top button