Infinix Hot 50 5G भारत में हुआ लॉन्च – जानें प्राइस
नई दिल्ली – Infinix ने भारतीय बाजार में अपना अफोर्डेबल स्मार्टफोन Infinix Hot 50 5G लॉन्च कर दिया है।जो कि दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसमें यूजर्स को फोटोग्राफी डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।साथ ही इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर पेश किया गया है।एंड्रॉइड 14 ओएस पर आधारित यह फोन IP54 रेटेड है और इसकी बॉडी 7.8mm स्लिम है।
Infinix Hot 50 5G खासियत
Infinix Hot 50 5G में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है। डिस्प्ले रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्सल्स है और 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। Hot 50 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। उसके साथ माली-G57 MC2 जीपीयू है। 4 और 8 जीबी रैम ऑप्शन में यह फोन आता है। फोन में 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिस पर XOS 14.5 की लेयर है। Infinix Hot 50 5G में 48MP का रियर कैमरा दिया गया है। वह Sony IMX582 सेंसर है। साथ में डेप्थ सेंसर मिल जाता है। फ्रंट कैमरा 8 एमपी का है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसे आईपी54 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि फोन धूल और छींटों से होने वाले नुकसान से बचा रह सकता है। 188 ग्राम वजन वाले Infinix Hot 50 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है। Bluetooth 5.3, GPS, USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस मौजूद हैं।
Infinix Hot 50 5G: कीमत और उपलब्धता
Infinix Hot 50 5G दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसके 4GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है, जबकि 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने बैंक ऑफर की भी घोषणा की है. जिसका लाभ उठाकर आप 1,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।इसके बाद फोन की कीमत घटकर 8,999 रुपये और 9,999 रुपये हो जाएगी।यह स्मार्टफोन 9 सितंबर से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे Dreamy Purple, Sage Green, Sleek Black और Vibrant Blue कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।