Close
भारत

National Brother’s Day 2024: ब्रदर्स डे के दिन इन शुभकामना संदेशों से भाई को महसूस कराएं खास

नई दिल्ली – भारत और दूसरे एशियाई देशों में ब्रदर्स डे 2024 में मनाया जाता है. अपने भाई के साथ बिताए खूबसूरत और यादगार पलों को अपने भाई के साथ शेयर करें। इस खास दिन पर अपने भाई को मैसेज, संदेश भेजें।भारत में भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कई सारे त्योहार मनाए जाते हैं।रक्षाबंधन और भाई दूज जैसे त्योहार है. भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए हर साल 24 मई को बदर्स डे के रूप में मनाया जाता है।

भाइयों संग रिश्ते की मजबूती

भाइयों संग रिश्ते की मजबूती के पर्व के रूप में हिंदू धर्म में रक्षाबंधन और भाईदूज मनाया जाता है। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर ब्रदर्स डे भी मनाते हैं। प्रतिवर्ष 24 मई को राष्ट्रीय भाई दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत अमेरिका में 2005 में हुई। बाद में अन्य देशों में भी इस दिन को मनाया जाने लगा।आप भी भाई दिवस मना सकते हैं। शुरुआत भाई को खास महसूस कराते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान लाकर करें, जिसके लिए उन्हें स्नेहपूर्ण शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।

हैप्पी ब्रदर्स डे 2024

3.) खुशनसीब है वो बहन,
जिसके पास भाई होता है
चाहे कितने भी मुश्किल हों हालात
भाई हमेशा साथ होता है।

Happy Brother’s Day 2024

4.) तुम्हारे साथ मेरा बचपन यादगार रहा
तुम्हारे साथ मेरा हर दिन मजेदार रहा
जिंदगी भर इसी तरह बनकर रहना
मेरे पार्टनर इन क्राइम
मुबारक हो तुमको ब्रदर्स डे मेरे भाई।

Back to top button