x
भारत

महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी का तोहफा,LPG सिलेंडर में 100 रुपये की कटौती का ऐलान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः आज सुबह महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी कि महिला दिवस के मौके पर देश के सभी शहरों में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है।इसके अलावा बीते दिन कैबिनेट ने भी उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर को लेकर अपडेट दिया। कैबिनेट ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर पर जो सब्सिडी मिल रही है वो जारी रहेगा। बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत 400 रुपये की छूट मिलती है।

महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी का तोहफा

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है.पीएम मोदी ने कहा कि इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा.अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती होने के बाद सिलेंडर आपको 800 रुपये तक मिल जाएगा.सरकार के ऐलान के साथ ही सिलेंडर की ये नई कीमतें भी लागू हो जाएंगी, यानी आप अब जो सिलेंडर बुक कराएंगे उसमें आपको 100 रुपये कम देने होंगे.अब तक एक गैस सिलेंडर के लिए लोगों को करीब 903 रुपये तक चुकाने पड़ रहे थे, सरकार ने अगस्त 2023 में सिलेंडर की कीमतों में दो सौ रुपये की कटौती की थी.लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार की तरफ से तोहफों की झड़ी लग रही है, इससे पहले उज्जवला योजना की सब्सिडी को एक साल के लिए बढ़ाने का ऐलान हुआ था.

क्या है सिलेंडर की नई कीमत?

नई दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत फिलहाल 903 रुपये है थी जो आज यानी शुक्रवार से कम होकर 803 रुपये हो गई है। वहीं मुंबई में एलपीजी की कीमत घटकर 802.50 रुपये हो गई।

आपके शहर में क्या है एलपीजी सिलेंडर का लेटेस्ट रेट

नोएडा में एलपीजी सिलेंडर 800.50 रुपये में मिल रहा है।
गुरुग्राम में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 811.50 रुपये है।
बेंगलुरु में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 805.50 रुपये है।
चंडीगढ़ में एलपीजी सिलेंडर 912.50 रुपये में मिल रहा है।
हैदराबाद में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 855.00 रुपये है।
जयपुर में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 806.50 रुपये है।
लखनऊ में एलपीजी सिलेंडर 840.50 रुपये में मिल रहा है।

कमर्शियल सिलेंडर के दाम

बता दें कि वैसे तो हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को अपडेट किया जाता है। इस बार भी 1 मार्च 2024 को इनकी कीमतों को अपडेट किया गया था। सरकारी तेल कंपनियों ने मार्च में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़त हुई है।वर्तमान में दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1795 रुपये है। वहीं, कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1911 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,749 रुपये और चेन्नई में इसकी कीमत 1,960.50 रुपये है।

Back to top button