Close
खेलभारत

ममता बनर्जी से मिले ब्राजिलियन फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो ,मां दुर्गा की पूजा में हुए शामिल

नई दिल्लीः ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो ने फुटबॉल की दीवानगी के लिए मशहूर इस शहर में आयोजित हो रहे दुर्गा पूजा के कुछ पंडालों का उद्घाटन करने के साथ बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. दुर्गा पूजा के पंडालों का उद्घाटन आम तौर पर त्योहार के छठे दिन होता है लेकिन दो दिन के दौरे पर यहां आये रोनाल्डिन्हो की मौजूदगी में यह काम दूसरे दिन ही हो गया.ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबालर रोनाल्डिन्हो ने सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर जाकर उनसे मुलाकात की। दोनों के बीच बंगाल में फुटबाल को आगे ले जाने पर बातचीत हुई है। रोनाल्डिन्हो अपने कोलकाता दौरे के दूसरे दिन अपरान्ह 3.47 बजे ममता के कालीघाट इलाके में स्थित घर पहुंचे। घर के बाहर खड़ीं ममता ने उत्तरीय पहनाकर उनका स्वागत किया और उपहार में फुटबाल भेंट किया।

ममता बनर्जी ने किया स्वागत

घर के बाहर खड़ीं ममता ने उत्तरीय पहनाकर उनका स्वागत किया और उपहार में फुटबाल भेंट किया। इस अवसर पर बंगाल के खेल मंत्री अरूप विश्वास और कोलकाता के तीन प्रमुख फुटबाल क्लब ईस्ट बंगाल, मोहन बगान व मोहम्मडन स्पोर्टिंग के प्रतिनिधि मौजूद थे। उन्होंने रोनाल्डिन्हो को अपने-अपने क्लब की जर्सी भेंट कीं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ममता और रोनाल्डिन्हो से लगभग 10 मिनट बातचीत हुई।

रोनाल्डिन्हो से मांगा सुझाव

ममता ने उन्हें बंगाल के लोगों के फुटबाल प्रेम के बारे में बताया राज्य में फुटबाल को आगे ले जाने पर उनसे सुझाव मांगा। इससे पहले रोनाल्डिन्हो ने सोमवार सुबह राजारहाट स्थित मर्लिन राइज-द स्पोर्ट्स रिपलिब्क में खुले अपने प्रशिक्षण केंद्र ‘आर10 एकेडमी का उद्घाटन किया और वहां दाखिला लेने वाले बच्चों के साथ कुछ समय बिताया।

इसके बाद उन्होंने कोलकाता के प्रमुख दुर्गापूजा आयोजक श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल का परिदर्शन किया। कोलकाता दौरे के तीसरे व अंतिम दिन रोनाल्डिन्हो सेंट जेवियर्स के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा वे एक प्रदर्शनी मैच में भी हिस्सा लेंगे। ।

रोनाल्डिन्हो इस दौरान जहां भी गए वहां प्रशंसकों ने बार्सिलोना और एसी मिलान के इस स्टार खिलाड़ी का स्वागत ‘रोनाल्डिन्हो-रोनाल्डिन्हो , ब्राजील-ब्राजील’ के नारों से किया. इस 43 साल के पूर्व खिलाड़ी ने अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ कहा ‘आप सब का बहुत शुक्रिया, बहुत सारा प्यार.’

रोनाल्डिन्हो ने दुर्गा पूजा के बारे में जानकारी ली

उन्होंने दिन की शुरुआत ‘आर10 अकादमी के उद्घाटन से करने के बाद डिजनीलैंड पर आधारित एक पंडाल का उदघाटन किया. इस दौरान उन्होंने पंडाल का निरीक्षण किया और उत्सुकता के साथ दुर्गा पूजा के बारे में जानकारी ली. उन्होंने इसके बाद अर्जेंटीना के दिग्गज डियेगो माराडोना को श्रद्धांजलि दी और फिर ममता बनर्जी से मिलने उनके आधिकारिक आवास पर पहुंचे.

रोनाल्डिन्हो का वेलकम 3 बड़े फुटबॉल क्लब ने किया

मुख्यमंत्री के साथ यहां शहर के तीनों बड़े फुटबॉल क्लब मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस मुलाकात के बाद वह कुछ और पंडालों के उद्घाटन के लिए पहुंचे.रोनाल्डिन्हो ने श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. उन्हें पंडाल परिसर में अन्य लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई. रोनाल्डिन्हो कोलकाता के दो दिवसीय दौरे पर हैं. महान फुटबॉलर ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक सुजीत बोस के साथ भी फुटबॉल खेला.

Back to top button