x
विज्ञान

Surya Grahan 2024 : अमावस्या पर लगने जा रहा साल का पहला सूर्य ग्रहण,यहां जानिए डेट और टाइम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः इस बार साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र अमावस्या के दिन लगने वाला है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण राहु और केतु के कारण लगता है जो कि अमावस्या के दिन ही होता है. आपको बता दें कि सूर्य ग्रह को देवता का दर्जा दिया जाता है इसलिए जब ग्रहण लगता है उसके 12 घंटे पहले मांगलिक कार्य बंद कर दिए जाते हैं. मंदिर के कपाट को भी बंद कर दिया जाता है. ऐसे में इस बार किस तारीख को लग रहा है सूर्य ग्रहण और कब से कब तक होगा ये सारी जानकारी आपको आर्टिकल में बताने वाले हैं.

पहला सूर्य ग्रहण 2024 कब है?

साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 08 अप्रैल दिन सोमवार को लगेगा. सूर्य ग्रहण 09 बजकर 12 मिनट पीएम से शुरू होगा और वह देर रात 01 बजकर 25 मिनट एएम पर समाप्त होगा. आपको बता दें कि 8 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा.

कहां-कहां दिखेगा पहला सूर्य ग्रहण 2024

अमेरिका के 13 राज्यों में यह सूर्य ग्रहण देखा जा सकेगा, उसके अलावा कनाडा और मेक्सिको में भी दिखाई देगा. यह सूर्य ग्रहण दक्षिण-पश्चिम यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, पश्चिम एशिया, दक्षिणी अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, उत्तरी ध्रुव, दक्षिणी ध्रुव, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और आयरलैंड में देखा जा सकेगा.

सूर्य ग्रहण का समय क्या है?

8 अप्रैल लगने वाला साल का पहला सूर्य ग्रहण 09:12 पीएम से प्रारंभ होगा और वह देर रात 01:25 एएम पर खत्म हो जाएगा. ग्रहण के 12 घंटे पहले से ही सूतक काल प्रारंभ होगा और ग्रहण के समापन के साथ ही उसका भी अंत हो जाएगा. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, जब अपने क्षेत्र विशेष में सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण लगता है, तभी उसका सूतक काल भी मान्य होता है. यदि सूर्य ग्रहण अपने क्षेत्र या देश में नहीं लग रहा है तो उसका सूतक काल नहीं होगा. 8 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा, इसलिए इसका सूतक काल नहीं लगेगा.

सूर्य ग्रहण के समय क्या करें

जब भी सूर्य ग्रहण लगता है तो उस समय आपको एक स्थान पर स्थिर होकर अपने इष्ट देव का ध्यान करना चाहिए. आपके अपने इष्ट देव के नाम का जप कर सकते हैं या उनके किसी मंत्र का जप कर सकते हैं. जब सूर्य ग्रहण खत्म हो जाए तो घर की साफ-सफाई करें. उसके बाद स्नान करके साफ कपड़े पहनें. गेहूं, गुड़ आदि का दान करें.

समग्रता सूर्य ग्रहण

जब सूर्य को चंद्रमा पूरी तरह से ढक लेता है, तो यह समग्रता कहलाता है। इसका अधिकतम समय 4 मिनट 28 सेकंड का होगा। इसके बाद सूर्य का कुछ भाग धीरे-धीरे नजर आने लगेगा। यह सूर्य ग्रहण काफी लंबा चलेगा, लेकिन क्या यह सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि सूर्य ग्रहण रिकॉर्ड के आसपास भी नहीं है। अब सवाल है कि आखिर सबसे लंबा सूर्य ग्रहण कौन सा था? आन वाले समय में आखिर कितना लंबा सूर्य ग्रहण हो सकता है?

सबसे लम्बा सूर्य ग्रहण कब लगा था

नासा की गणना के मुताबिक, सबसे लंबे सूर्य ग्रहण की अवधि 15 जून 743 ईसा पूर्व की थी। उस दौरान यह सात मिनट 28 सेकेंड का था। अफ्रीका में केन्या और सोमालिया के तट पर हिंद महासागर में यह लगा था। अभी तक इतना लंबा सूर्य ग्रहण लगने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। कम से कम बीते कई हजार सालों में ऐसा नहीं हुआ है, लेकिन अब से 150 साल बाद हम लगभग उस सीमा के करीब पहुंच सकते हैं। भविष्य में लगने वाले सूर्य ग्रहण की गणना की गई है।

कितना लंबा लगेगा सूर्य ग्रहण

गणना के मुताबिक, अनुमान है कि 16 जुलाई 2186 में सूर्य ग्रहण फ्रेंच गुयाना के तट से अटलांटिक महासागर को पार कर सकता है। परिणामस्वरूप कुल 7 मिनट 29 सेकंड तक इसके चलने की भविष्यवाणी की गई है.एक्लिप्स 2024 के ग्रहण विशेषज्ञ डैन मैकग्लॉन ने बताया कि 2186 के ग्रहण के दौरान चंद्रमा की छाया धरती के केंद्र के ऊपर होगी। चंद्रमा करीब होने की वजह वास्तव में बड़ा होगा, जबकि सूर्य अपेक्षाकृत दूर होने के कारण छोटा होगा। सभी चीजें एकसाथ मिलकर 2186 के ग्रहण को सबसे लंबा करेंगी।

अप्रैल के सूर्य ग्रहण की खासियत

8 अप्रैल 2024 को लगने जा रहा है कि सूर्य ग्रहण कई कारणों से खास है। इस ग्रहण के दौरान सूर्य अपनी एक्टिविटी के चरम पर होगा। वैज्ञानिकों ने उम्मीद जताई है कि इस बार सूर्य ग्रहण में कोरोना काफी अलग होगा। नासा के मुताबिक, सूर्य ग्रहण पूरे उत्तर अमेरिका में नजर आएगा। साल 2017 के बाद यह अमेरिका में पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण है।

Back to top button