x
भारत

कुख्यात गैंगस्टर शरद मोहोल की शादी की सालगिरह के दिन गोली मारकर हत्या


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः महाराष्ट्र के पुणे में कुख्यात गैंगस्टर शरद मोहोल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार की है। बताया जा रहा है कि कुख्यात गैंगस्टर शरद मोहोल पर पुणे के कोथरुड इलाके के सुतारदार में दोपहिया वाहन पर आए अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। इस घटना में शरद मोहोल को तीन गोलियां लगी थी। गोलीबारी के बाद इलाज के दौरान शरद मोहल की मौत हो गई। दोपहर करीब डेढ़ बजे मोहोल पर करीब तीन से चार लोगों ने फायरिंग की थी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटिल ने कहा, हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमें भेजी गई हैं।

हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमें

महाराष्ट्र के पुणे में कुख्यात गैंगस्टर शरद मोहोल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शुक्रवार की है। बताया जा रहा है कि कुख्यात गैंगस्टर शरद मोहोल पर पुणे के कोथरुड इलाके के सुतारदार में दोपहिया वाहन पर आए अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। इस घटना में शरद मोहोल को तीन गोलियां लगी थी। गोलीबारी के बाद इलाज के दौरान शरद मोहल की मौत हो गई। दोपहर करीब डेढ़ बजे मोहोल पर करीब तीन से चार लोगों ने फायरिंग की थी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटिल ने कहा, हमलावरों की तलाश में पुलिस टीमें भेजी गई हैं।

कौन हैं शरद मोहोल?

शरद मोहोल मोहोल गैंग के सरगना संदीप मोहोल का चचेरा भाई था। 2007 में उसकी प्रतिस्पर्धी मारणे गैंग ने कोथरुड में ही संदीप मोहोल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जब हत्या हुई तब शरद मोहोल संदीप की कार चला रहा था। शरद मोहोल ने उस समय संदीप की हत्या का बदला लेने और पूरी मारणे गैंग का खात्मा करने की शपथ ली थी। 2010 में, शरद मोहोल ने निलायम टाकिज के पास मारणे गिरोह के गैंगस्टर किशोर मारणे की हत्या कर दी। इसके बाद शरद पुणे के अपराध जगत में तेजी से उभरा। लवले गांव के सरपंच अपहरण और डकैती के मामले में भी वह मुख्य आरोपी था। उसे पिंटू मारणे की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में वह जमानत पर बाहर आ गया और सरपंच शंकर ढिंडले के अपहरण के मामले में उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।

गैंगवार में हुई गोलीबारी

प्राथमिक तौर पर यह बात सामने आई है कि गैंगवार मामले में यह गोलीबारी हुई है। पुणे पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। शरद मोहोल के खिलाफ पुणे के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। इस बीच कोर्ट ने मोहोल को कुछ अपराधों में बरी भी कर दिया था।

कितने बजे हुई ये घटना?

ABP माझा के अनुसार, पूरी घटना शुक्रवार दोपहर करीब 1.30 बजे कोथरुड में हुई. गोली चलने के बाद आरोपी भाग गये. कोथरुड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक हेमंत पाटिल ने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए जांच टीमें रवाना कर दी गई हैं. कोथरुड के सुतारदरा में हुई इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की तत्काल जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि फायरिंग हुई है. गोलीबारी के बाद कोथरुड इलाके में डर का माहौल बन गया है.

कई संगीन धाराओं में दर्ज थे केस

गोली लगने से घायल शरद को इलाज के लिए कोथरुड के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गैंगस्टर शरद मोहोल के खिलाफ 15 गंभीर धाराओं में मामले दर्ज किए गए थे। जून 2012 में इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य और आतंकी संदिग्ध कतील सिद्दीकी की हत्या का आरोप लगाया गया था और बाद में जून 2019 में उसे बरी कर दिया गया था।

शातिर अपराधी है शरद मोहोल

शरद मोहोल पुणे का कुख्यात बदमाश है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, अपहरण जैसे अपराध दर्ज हैं। पिंटू मार्ने की हत्या के मामले में पुलिस ने उसे हथकड़ियां पहनाई थी। इस मामले में उसे जमानत मिल गई थी, लेकिन दासवे गांव के सरपंच शंकर ढिंडले के अपहरण मामले में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उस पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। शरद मोहोल को जुलाई 2022 में पुणे जिले से छह महीने के लिए जिलाबदर कर दिया गया था।

शादी की सालगिरह के दिन मर्डर

बताया जा रहा है कि शरद मोहोल की आज शादी की सालगिरह भी है। बाइक सवार बदमाशों ने शरद को देखते ही गोलियां बरसानी शुरू कर दी और वारदात को अंजाम देकर फरार होने हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button