Close
मनोरंजन

रुबीना दिलैक ने दिखाई बेटियों की पहली झलक,रखा ये नाम

मुंबई – टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक मां बन गई हैं. उनके घर नन्हीं परियों ने जन्म लिया है. हाल ही में अभिनव और रुबीना ने फैंस के साथ जुड़वा बच्चियों की फोटोज शेयर की हैं.रुबीना और अभिनव माता-पिता बन गए हैं. रुबीना ने दो बेटियों को जन्म दिया है. कपल ने फैंस को अब अपनी लाडलियों की एक झलक दिखाई है.

View this post on Instagram

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

रुबीना ने इंस्टाग्राम पर बच्चियों के साथ फोटो शेयर की

रुबीना ने इंस्टाग्राम पर बच्चियों के साथ फोटो शेयर की हैं, जो बेहद प्यारी हैं. एक बच्ची को अभिनव और दूसरी को खुद रुबीना ने गोद मे लिया हुआ है.डिलीवरी के एक महीने बाद एक्ट्रेस ने अपनी बच्ची की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की।बताते चलें कि बीते दिनों एक्ट्रेस की फिटनेस ट्रेनर ने ये खबर दी थी कि रुबीना के जुड़वा बच्चे हुए हैं. हालांकि बाद में इन खबरों को अफवाह बताकर खारिज कर दिया था। इस बारे में ना तो बाद में रुबीना ने कुछ कहा और ना ही किसी और ने. ऐसे में फैंस को लगा कि ये मात्र अफवाहें हैं.

रुबीना दिलैक एक नोट भी लिखा

बेटी की फोटो को शेयर करते हुए रुबीना दिलैक एक नोट भी लिखा है. रुबीना लिखती हैं, ‘बहुत उत्साह और खुशी के साथ बताना चाहती हूं कि जीवा और इधा आज एक महीने की हो गईं. गुरुपूरब के पावन मौके पर हमें ये ब्लेसिंग मिली’. रुबीना दिलैक के इस पोस्ट को कुछ ही समय में 2 लाख के करीब लाइक्स आ गए हैं. फोटो पर फैन्स से लेकर सेलेब्स तक प्यार बरसा रहे हैं. नेहा कक्कड़, विशाल मिश्रा, अली गोनी जैसी सितारों ने रुबीना की पोस्ट पर कमेंट किया है.

जुड़वा बेटियों के नाम का भी खुलासा

रुबीना और अभिनव ने अपनी जुड़वा बेटियों के नाम का भी खुलासा किया है। कपल ने अपनी बच्चियों के नाम Jeeva और Edhaa रखा है. दोनों के कोमल हाथों की तस्वीरें देख फैंस खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं.इससे पहले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भी अपनी क्यूट बेबी राहा का चेहरा सबके सामने रिवील किया। राहा को देखकर हर कोई भावुक हो गया. वे अपने दादा ऋषि कपूर की तरह हूबहू लग रही थी. मानो ऋषि कपूर का बचपन वापस आ गया हो.

स्टार्स ने भेजी शुभकामना

नेहा कक्कड़ ने पोस्ट पर दिल के साथ ब्लेस्ड इमोजी पोस्ट किया है. वहीं सिंगर विशाल मिश्रा ने लिखा है, ‘प्यार और दुआएं भेज रहा हूं’. अली गोनी ने दिल और नजर ना लगने वाली इमोजी बनाई है. एक फैन ने रुबीना की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘दोनों बेटियां रुबीना जैसी क्यूट लग रही हैं’. एक दूसरे ने लिखा है, ‘माशाल्लाह बहुत प्यारी हैं आपकी बेटियां’.

Back to top button