x
भारत

गेट खुला छोड़ देने पर किरायेदारों में खूनी जंग, चाचा-भतीजे की हत्या


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली : गोरखपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर गोरखनाथ इलाके के हुसैनाबाद में बच्चे के गेट खुला छोड़ देने को लेकर किरायेदारों में ऐसा विवाद हुआ कि चाचा-भतीजे की जान चली गई, जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने हत्या में आरोपित भाइयों को मिर्जापुर पचपेड़वा से गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, जमुनिया बाग चक्सा हुसैन निवासी अन्नी के मकान में जावेद पत्नी नगमा, दो बच्चों व दो बच्चों के साथ किराये पर रहते हैं। गुरुवार को नगमा की बेटी बाहर गई थी पर उसने गेट नहीं बंद किया था। उसी मकान में रहने वाली एक अन्य किरायेदार राजदा खातून इस पर नगमा को अपशब्द कहने लगी।

घटना की जानकारी होने पर थोड़ी दूरी पर ही रहने वाले स्थित जावेद के ससुराल से नसीम, शमीम व साले सरफराज भी आ गए। नसीम व सरफराज ने बीच बचाव करना शुरू किया इस दौरान राजदा खातून के पक्ष से ताहिर, आरिफ व शबनम ने चाकू से इनके ऊपर हमला कर दिया। सरफराज के पेट में और नसीम के जंघे में व शमीम के सीने में चाकू लगने से वे बुरी तरह घायल हो सरफराज (18) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नसीम (35) की गुरुवार देर रात बीआरडी में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Back to top button