x
खेल

IPL 2024 नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या ,ये खिलाड़ी करेगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः Rohit Sharma: आईपीएल के आगामी सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को नया कप्तान नियुक्त किया है. टीम के इस फैसले के बाद हिटमैन के फैंस काफी निराश हैं. इसी वजह से वह मुंबई की आलोचना कर रहे हैं. 36 साल के खिलाड़ी को कप्तानी से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भारतीय कप्तान को दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपने की मांग कर रहे हैं. इन सबके बीच अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक आगामी सीजन में न तो रोहित शर्मा और न ही हार्दिक पंड्या बल्कि कोई और खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की कमान संभालता नजर आएगा. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है.

रोहित शर्मा को फिर से कप्तान बनाने की मांग

मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट ने ट्रेड के माध्यम से गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को ट्रेड को माध्यम से अपने साथ जोड़ते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दरकिनार कर उनकी जगह पर टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट के इस फैसले को सुनने के बाद सभी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं और वो रोहित शर्मा को फिर से कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं।

Hardik Pandya और Rohit Sharma नहीं संभालेंगे मुंबई की कमान!

मालूम हो कि हार्दिक पंड्या फिलहाल चोटिल हैं. वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग करते वक्त वह चोटिल हो गए थे. तब से वह अभी भी क्रिकेट एक्शन से बाहर है. उनकी वापसी की भी अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. उनकी मैदान पर वापसी अनिश्चित बताई जा रही है. अगर हार्दिक आईपीएल में नहीं लौटते हैं तो यह मुंबई के लिए करारा झटका होगा. ऐसे में उन्हें कप्तानी का नया विकल्प ढूंढना पड़ सकता है. हालांकि, उनके पास रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का विकल्प रहेगा.

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले लिया बड़ा फैसला

दरअसल, आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसमें अभी करीब 3 महीने का समय बाकि है। लेकिन तैयारियों के तहत मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने अचानक ही अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया है और उनकी जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी सौंपी है, जिन्हें मुंबई ने हाल ही में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से ट्रेड किया था। लेकिन अब हार्दिक के आईपीएल 2024 मिस करने की रिपोर्ट सामने आ रही है, जिसके चलते नीता अंबानी का मोय-मोय होता दिख रहा है।

सूर्यकुमार यादव होंगे सर्वश्रेष्ठ विकल्प

लेकिन रोहित शर्मा आईपीएल 2024 में कप्तानी की भूमिका में नजर नहीं आएंगे. इसकी वजह टी20 वर्ल्ड कप 2024 है. वह इस टूर्नामेंट के लिए खुद को तरोताजा रखना चाहते हैं. वह आईपीएल में सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे. ऐसे में जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कप्तानी नहीं करेंगे तो ये मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका हो सकता है. लेकिन नेतृत्व की भूमिका के लिए टीम के पास सूर्यकुमार यादव का विकल्प होगा. अगर रोहित और हार्दिक किसी वजह से उपलब्ध नहीं होते तो सूर्या इस भूमिका को निभाते हुए नजर आ सकते हैं.

आईपीएल 2024 से बाहर हुए Hardik Pandya

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2024 से बाहर हो सकते हैं। या फिर उनकी वापसी शुरूआती कई मुकाबलों के बाद होगी। ऐसे में मुंबई को ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। जिस वजह से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, मगर उनकी चोट काफी गंभीर है जिसके चलते डॉक्टर्स ने उन्हें पहले भी काफी लम्बा आराम करने की सलाह दी थी।

सूर्यकुमार यादव पहले भी संभाल चुके हैं मुंबई इंडियंस की कमान

मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व किया है. ऐसे में उनके पास इसे संभालने का अनुभव है. सूर्यकुमार यादव के आईपीएल प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 139 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 143.32 की स्ट्राइक रेट और 31.85 की औसत से 3249 रन बनाए हैं। सूर्य के नाम आईपीएल में 1 शतक और 21 अर्धशतक हैं.

चोटिल होने की वजह से बढ़ी हार्दिक की परेशानी

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में उन्हें एंकल इंजरी हुई थी, जिसमें उनके एंकल का लिगामेंट 1 टियर हो गया था। जिसके चलते वह लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने पहले वर्ल्ड कप मिस किया और अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज के भारत अफ्रीका सीरीज मिस कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि उनकी वासपी कब होगी।

Back to top button