x
आईपीएल 2022खेल

KL Rahul T20 में भारत के सबसे हिट बैट्समैन, कोहली-रोहित भी पीछे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – केएल राहुल ने बतौर कप्तान लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2022 में अच्छी शुरुआत दिलाई है. टीम ने अपने तीसरे लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को नजदीकी मुकाबले में 12 रन से हराया. लखनऊ ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 169 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद की टीम 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी.

2 ओवर ने मैच का पूरा रुख ही बदल दिया. लखनऊ की यह 3 मैचों में दूसरी जीत है. टीम पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर है. वहीं हैदराबाद को लगातार दूसरी हार मिली. टीम सबसे निचले पायदान पर है. उसे मौजूदा सीजन में पहली जीत की तलाश है. राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पर चल रही है. राहुल ने मैच में अर्धशतक लगाया. यह उनका टी20 का 50वां अर्धशतक है. वे बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे कम पारियों में यहां तक पहुंचे हैं. केएल राहुल ने हैदराबाद के खिलाफ 50 गेंद पर 68 रन बनाए. 6 चौका और एक छक्का लगाया.

वे 162वीं पारी में 50 अर्धशतक तक पहुंचे हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. उन्होंने 192 पारी में ऐसा किया था. यानी राहुल ने उनसे 30 पारी कम खेलकर यह आंकड़ा छू लिया. इससे उनके शानदार प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. गौतम गंभीर ने 224, शिखर धवन ने 232 जबकि रोहित शर्मा ने 245 पारी में ऐसा किया था. अब राहुल बतौर कप्तान मौजूदा सीजन में खुद को साबित करना चाहेंगे.

आईपीएल में बतौर कप्तान रन औसत के मामले में भी केएल राहुल नंबर-1 पर हैं. उन्होंने 56 की औसत से रन बनाए हैं. अन्य किसी भी कप्तान का औसत 50 का नहीं रहा है. डेविड वॉर्नर इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 47 की औसत से रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 42, एमएस धोनी ने 41 और सचिन तेंदुलकर ने बतौर कप्तान 40 की औसत से रन बनाए हैं. यानी बतौर कप्तान राहुल की बल्लेबाजी और निखरती है.

Back to top button