x
खेल

IND vs ENG : बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम सितंबर में बांग्लादेश (IND vs BAN) के साथदो-दो हाथ कर सकती है. जहां दोनों दोनो टीमों के बीच 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI इस सीरीज के लिए मैदान पर यंग टीम को मैदान पर उतार सकता है. जिसके तहत रोहित-विराट समेत इन प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है.जबकि इस सीनियर प्लेयर को कप्तानी का जिम्मां सौंपा जा सकता है. आइए जानते हैं बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में किन 16 प्लेयर्स को टीम इंडिया में चयन किया जा सकता है?

बांग्लादेश के खिलाफ अश्विन को मिल सकती है कप्तानी

रिपोट्स के मुताबिक माना जा रहा हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. उनकी गैर हाजिरी में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में आर अश्विन (R Ashwin) को कप्तानी सौंपी जा सकती है. अश्विन लगातार टीम इंडिया की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और वे लगातार अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं.इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ में उन्हों बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वहीं अगर कप्तानी की बात करें को उन्होंने आईपीएल में पंजाब के लिए कप्तानी की कमान संभाली है. उन्हें घरेलू टी20 लीगों में कप्तानी करते हुए देखा जा चुका है. वह मौका मिलने पर इस सीरीज में भी बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं.

विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से छुट्टी ले ली थी। हालांकि यह अमूमन देखने को नहीं मिला, जब किंग कोहली ने टेस्ट सीरीज में हिस्सा न लिया हो। दरअसल उनकी वाइफ ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। इसी वजह से उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। हालांकि वह अगली टेस्ट सीरीज जो बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ होगी, उसमें वापसी करेंगे। उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत व ईशान किशन भी भारतीय स्क्वॉड में शामिल किए जा सकते हैं। पंत लंबे समय से चोटिल थे। वहीं ईशान को बीसीसीआई के साथ पंगे लेने के चलते टीम से बाहर निकाल दिया गया था।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का ऐसा रहेगा कार्यक्रम

भारतीय टीम इंग्लैंड के बाद अगली टेस्ट सीरीज बांग्लादेश (IND vs BAN) के साथ खेलने वाली है। इसके लिए बांग्लादेशी टीम भारत का दौरा करेगी। बता दें कि दोनों ही टीमें दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में शिरकत करेगी। इसके कार्यक्रमों का ऐलान अभी नहीं किया गया है। सितंबर-अक्टूबर में ये दोनों द्विपक्षीय श्रृंखला में हिस्सा लेगी। इससे पहले दोनों की भिड़ंत पिछले साल आईसीसी विश्व कप के दौरान हुई थी। टीम इंडिया ने उन्हें इसमें पटखनी दी थी।

इस खिलाड़ी के हाथों में होगी टीम की कमान

बांग्लादेश (IND vs BAN) के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रह सकती है। गौरतलब है कि उन्होंने अपने नेतृत्व में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में मात दी थी। वहीं 2023 के आखिर में साउथ अफ्रीका में टेस्ट ड्रॉ करवाने के अलावा इस साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जिताकर उन्होंने अपनी कप्तानी को लोहा मनवाया।

रोहित समेत Team India के इन प्लेयर्स को मिल सकता है आराम

वहीं इस सीरीज में आराम दिए जाने वाले प्लेयर्स की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा खुद लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. वनडे विश्व कप मिली हार के बाद टी20 विश्व कप में मौर्चा संभालने के लिए तैयार है. जबकि विराट कोहली अपने परिवार में दूसरे बच्चें के जन्म में व्यस्त है.माना डा रहा है कुछ समय के लिए लाल बॉल क्रिकेट से दूरी बना सकते हैं. ऐसे में इन दोनों प्लेयर्स को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है.

रहाणे-पुजारा का विदाई टेस्ट

टीम इंडिया (Team India) में वापसी की राह देख रहे अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की बांग्लादेश सीरीज में वापसी हो सकती है। संभवत BCCI दोनों खिलाड़ी को मैदान से ही विदाई देना चाहेगा। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से कई बार टीम को जीत दिलाई है या फिर टीम को संकट से उबारा है।इसके अलावा इस टीम की अगुवाई ऋषभ पंत कर सकते हैं। पंत पहले भी टीम इंडिया (Team India) को लीड कर चुके हैं। पंत के पास खुद को टेस्ट टीम के कप्तान बनने के लिए बेहतर मौका होगा। टेस्ट में दूर दूर तक कोई भी खिलाड़ी टीम इंडिया की कप्तानी के लायक नहीं दिख रहे हैं।जबकि चयनकर्ता आगामी WTC 2025 के चक्र को देखते हुए अपने मैन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का वर्क लॉड मैनेज कर सकती है. क्रिकेट बोर्ड बुमराह-सिराज को आराम देकर टीम इंडिया (Team India) में मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह जैसे युवा तेज गेंदबाजों को मौका दें सकती है.

पांच खिलाड़ियों का होगा पदार्पण

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में कई सारे खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा, अश्विन जैसे खिलाड़ी को आराम दिया सकता है।इनकी जगह पर अभिमन्यू ईश्वरन, रवि विश्नोई, मुशीर खान, शम्स मुलानी और उमरान मलिक को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शऩ करने वाले सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल को टीम में जगह मिल सकती है।

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए Team India की संभावित 16 सदस्यीय टीम

आर अश्विन (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, सरफराज़ खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेज मुकेश कुमार, अर्श

Back to top button