x
बिजनेस

पेटीएम ने ऐसा क्या फैसला लिया के शेयर में आई 20% तक की गिरावट -जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः शेयर बाजार ने आज यानी गुरुवार (7 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 69,600 के करीब पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी फ्लैट है, यह 20,900 के करीब कारोबार कर रहा है। पेटीएम के शेयरों में 20% की गिरावट है।

सेंसेक्स सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया

इससे पहले सेंसेक्स 41 पॉइंट बढ़कर 69,694 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में 5 अंक की गिरावट रही, यह 20,932 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में पावर और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है। वहीं मेटल और रियल्टी शेयरों में गिरावट है।इससे पहले कल बाजार ने आल टाइम हाई बनाया था। सेंसेक्स 69,744.62 के अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया था, तो वहीं निफ्टी ने भी 20,961.95 का स्तर छुआ था।

पेटीएम का शेयर 20% तक गिरा

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स के शेयर में करीब 20% की गिरावट देखने को मिली है। इससे पहले कल भी इसका शेयर 3.23% टूटा था। शेयरों में ये गिरावट कंपनी द्वारा अपनी लोन स्ट्रैटजी में बदलाव करने के बाद से देखने को मिल रही है।

लोन बिजनेस को किया एक्सपेंड

कंपनी के अनुसार वो अपने लोन बिजनेस को एक्सपेंड कर रहा है। 6 दिसंबर को कंपनी ने बताया कि इसके लिए वो बड़े बैंकों और NBFCs के साथ मिलकर बड़े साइज के पर्सनल लोन और मर्चेंट लोन ऑफर करेगा। इसमें लोअर रिस्क और हाई क्रेडिट वर्थी कस्टमर्स को टारगेट किया जाएगा। 50,000 से कम टिकट साइज के लोन डिस्ट्रीब्यूशन को वो कम करेगा।

इरकॉन की 8% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, शेयर गिरे

इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर में भी करीब 8% की गिरावट है। ये 159 रुपए के करीब कारोबार कर रहा है। सरकार ने कंपनी में अपनी 8% हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है जिस कारण शेयरों में गिरावट है। सरकार इससे 1100 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।कंपनी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 3.76 करोड़ यानी 4% शेयर की बिक्री करेगी। इसके साथ ही 4% अतिरिक्त शेयरों की बिक्री का ग्रीन शू ऑप्शन रखा है। कंपनी 154 रुपए/शेयर के फ्लोर प्राइस पर इन शेयरों की बिक्री करेगी।शेयर का फ्लोर प्राइस बुधवार के क्लोजिंग प्राइस 171.95 रुपए से 10% डिस्काउंट पर है। नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए ये OFS आज यानी 7 दिसंबर से खुल गया है। वहीं रिटेल निवेशकों के लिए ये OFS 8 दिसंबर को खुलेगा।

कल 357 पॉइंट बढ़कर 69,653 के स्तर पर बंद हुआ था सेंसेक्स

इससे पहले कल यानी बुधवार को सेंसेक्स 357 पॉइंट बढ़कर 69,653 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 82 अंक की तेजी रही, यह 20,937 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और सिर्फ 10 में गिरावट रही थी।

पेटीएम बड़े साइज के लोन पर करेगी फोकस

पेटीएम (Paytm) अब बड़े साइज के लोन (Low Ticket Size Loan) पर फोकस करेगी, 50,000 रुपये से कम रकम वाले लोन को धीरे-धीरे कम करेगी, लेकिन ये बात एनालिस्ट्स को हजम नहीं हुई, एनालिस्ट्स ने पेटीएम के शेयर को डाउनग्रेड कर दिया है, जिसकी वजह से आज पेटीएम में 20% का लोअर सर्किट लग गया.

पेटीएम के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर भावेश गुप्ता

पेटीएम के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर भावेश गुप्ता ने कहा कि पोस्टपेड लोन का पोर्टफोलियो है जो मुख्यरूप से 50,000 रुपये से कम का होता है. हमने तय किया है कि धीरे-धीरे 50,000 रुपये लोन के पोर्टफोलियो, खास तौर पर पोस्टपेड लोन को कम करेंगे.भावेश गुप्ता के मुताबिक, पोस्टपेड लोन उपलब्ध रहेंगे, इसे उन ग्राहकों को दिया जाएगा, जहां ऊंचे लोन प्रोडक्ट को क्रॉस-सेल किया जा सकता है. कंपनी की ओर से दिए गए प्रेजेंटेशन के मुताबिक पोस्टपेड लोन 30 सितंबर तक कुल दिए गए लोन का 55% है.

क्या कहते हैं एनालिस्ट्स

JP मॉर्गन

JP मॉर्गन ने इसे मुनाफे के लिए चेतावनी बताया है, रिसर्च फर्म ने अपने नोट में कहा है कि कंपनी ने कम रकम वाले लोन में 40–50% गिरावट का संकेत दिया है. पेटीएम को ओवरवेट से डाउनग्रेड करके न्यूट्रल कर दिया है. अनसिक्योर्ड लोन की चिंताओं को देखते हुए आय/Ebitda में कमी आ सकती है. टारगेट प्राइस को 1200 रुपये से घटाकर 900 रुपये किया, यानी लक्ष्य को 10.70% घटाया। FY24–26 की आय में 4–9% की कटौती, एडजस्टेड Ebitda में 7–34% की कटौती। ऊंची रकम वाले लोन पर फोकस करने के बाद ये कितना सफल होगा, इसे लेकर भी रिसर्च फर्म सतर्क है

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

खरीदारी की सलाह, टारगेट प्राइस 1025 रुपये, यानी भाव में 26% का उछाल आ सकता है. छोटे साइज के लोन को कम करने की पेटीएम की रणनीति टोटल लोन पर असर डालेगी, क्योंकि ये कुल डिस्बर्समेंट का 50% हिस्सा है. कंपनी ने संकेत दिया है कि मंथली पोस्टपेड लोन सोर्सिंग रन रेट 50% घटेगा, 30 बिलियन डॉलर से घटकर 15 बिलियन डॉलर हो जाएगा। कुल डिस्बर्समेंट की दर 60 बिलियन डॉलर से घटकर 45 बिलियन डॉसलर प्रति महीना हो जाएगी

Back to top button