x
बिजनेस

मुकेश अंबानी की कंपनी ने मनीष मलहोत्रा की कंपनी के साथ की साझेदारी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस ब्रांड्स लि. (RBL) ने बॉलीवुड टाउन के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​की MM Styles प्राइवेट लि. में 40 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। हालही में RBL ने डिजाइनर मनीष मलहोत्रा के MM स्टाइल्स में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है।

दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य भारत और दुनिया भर में 16 साल पुरानी कंपनी (MM Styles) की वृद्धि की योजना को बढ़ावा देना है। RBL ने संस्थापक मनीष मल्होत्रा ​​​​के नाम वाले ब्रांड में 40 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी के लिए निवेश की खातिर एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए है। मलहोत्रा ने कई ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम को डिजाइन किया है. तीन दशक लंबे करियर में मलहोत्रा ने खुद की हिंदी सिनेमा के बड़े कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट और लग्जरी couturier के तौर पर पहचान बनाई है।

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड समूह की सभी खुदरा कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है। रिलायंस ब्रांड्स की योजना है कि वह 16 साल पुराने लैबल की भारत और विदेश में ग्रोथ में मदद करेगी। और मनीष मलहोत्रा के ब्रांड को दुनिया भर में फैशनेबल कपड़ों के पावरहाउस के तौर पर खड़ा करेगी। दोनों कंपनियां ब्रांड का एक बड़े लाइफस्टाइल कंजप्शन पोर्टफोलियो के तौर पर विस्तार करेंगी और इसके साथ की कैटेगरीज में भी इसकी ग्रोथ में मदद करेंगी। इसके साथ अवसरों और शादी के कपड़ों के बाजार में ब्रांड की पॉजिशन को बरकरार रखा जाएगा। ब्रांड की अगुवाई डिजाइनर मनीष मलहोत्रा इसके मैनेजिंग और क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर करते रहेंगे।

यह कदम रिलायंस ब्रांड्स की रणनीति में बदलाव दिखाता है। 14 सालों तक, भारत में ग्लोबल प्रीमियम और लग्जरी वेस्टर्न ब्रांड्स लाने के बाद, अब रिलायंस ब्रांड्स घरेलू डिजाइनर लैबल पर फोकस करेगी। आने वाले समय में खपत में बढ़ा बदलाव होगा, फैशन और डिजाइन की संवेदशनशीलताएं भी बेहद पीछे नहीं है। इन बदलाव की पहचान करते हुए, रिलायंस ब्रांड्स भारतीय डिजाइन के टैलेंट की ओर काम करेगी।

रिलायंस ब्रांड्स में 60 से ज्यादा ब्रांड्स शामिल है, जिसमें से अधिकतर अंतरराष्ट्रीय है। भारत में RBL के 595 स्टोर्स और 744 शॉप इन शॉप्स है। उसके पोर्टफोलियो में बड़े फैशन ब्रांड्स जैसे ब्रुक्स बदर्स, Burberry, Hamleys, हुगो बॉस, Hunkemoller, Iconix, Jimmy Choo, केट स्पेड न्यू यॉर्क आदि शामिल हैं. इसके पोर्टफोलियो में सत्या पॉल भी शामिल है। RBL ने भारतीय मैन्सवेयर डिजाइनर राघवेंद्र राठौड़ के लैबल में भी निवेश किया है।

Back to top button