x
खेल

IND vs AUS: Ruturaj Gaikwad का बड़ा धमाका,सबसे तेज 4000 रन बनाए


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रायपुर टी20 मुकाबले में 7 रन बनाते ही ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. वह अब भारत के सबसे तेज 4000 टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने महज 116 पारियों में इस आंकड़े को छुआ है. इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज था. केएल ने 117 पारियों में टी20 क्रिकेट में 4000 रन पूरे किए थे.

बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रायपुर में खेले गए चौथे टी20 मैच में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. गायकवाड़ ने इस दौरान दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने 28 गेंदों पर 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन की पारी खेली. भारत ने इस मुकाबले को 20 रन से अपने नाम किया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 174 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 विकेट पर 154 रन ही बना सकी.

टी20 में सबसे तेज 4000 रन क्रिस गेल के नाम

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने वालों में टॉप पर हैं. यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने 109 मैचों की 107 पारियों में ही 4000 रन जड़ डाले थे. साल 2012 में उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया था. 11 साल बाद भी उनका यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है. बता दें कि टी20 क्रिकेट में सबसे पहले चार हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी वहीं हैं.

खास लिस्ट में जुड़ा रुतुराज का नाम

रुतुराज गायकवाड़ टी-20 में सबसे तेज 4 हजार पूरे करने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज हैं.रुतुराज से ऊपर इस लिस्ट में डेवोन कॉनवे का नाम है, जिन्होंने यह कारनामा 116 इनिंग में करके दिखाया है.वहीं, बाबर आजम ने 4 हजार रन 115वीं पारी में पूरे किए थे.इस लिस्ट में टॉप पर क्रिस गेल का नाम है.यूनिवर्स बॉस ने यह उपलब्धि 107 पारियां खेलकर हासिल की थी.

Back to top button