Close
खेल

ICC का बड़ा ऐलान,वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के टी20 में दिखेगा क्रिकेट का नया नियम

नई दिल्लीः इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से खेल को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. अब मैच के दौरान समय बर्बाद ना हो इसके लिए नया नियम लागू होने जा रहा है. टी20 इंटरनेशनल में स्टॉप क्लॉक का नियम आ गया है जिसके मुताबिक अब दो ओवर के बीच समय निर्धारित रहेगी और इसे पूरा ना कर पाने पर गेंदबाजी करने वाली टीम को नुकसान उठाना पड़ेगा.वेस्टइंडीज और इग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा। खेल की वैश्विक संचालन संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को यह जानकारी दी। ट्रायल की शुरुआत मंगलवार को बारबडोस में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले के साथ होगी। यह पिछले महीने आईसीसी के घोषित छह महीने के प्रयोग का हिस्सा है। स्टॉप क्लॉक का उद्देश्य ओवरों के बीच लगने वाले समय को सीमित करना और खेल की गति को तेज करना होगा।

क्या है स्टॉप क्लॉक नियम?

आईसीसी ने बयान में कहा कि ‘स्टॉप क्लॉक’ से ओवरों के बीच लगने वाले समय को सीमित किया जाएगा। इसका मतलब है कि गेंदबाजी टीम को पिछला ओवर पूरा करने के 60 सेकेंड के भीतर अगले ओवर की पहली गेंद फेंकने के लिए तैयार होना होगा। पारी में तीसरी बार ऐसा करने में नाकाम रहने पर (दो चेतावनी के बाद) क्षेत्ररक्षण टीम के खिलाफ पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी।

वेस्टइंडीज और इग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा नया नियम

ओवरों के बीच में लगने वाले समय को सीमित करने के लिए ‘स्टॉप क्लॉक’ ट्रायल वेस्टइंडीज और इग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा. खेल की वैश्विक संचालन संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को यह जानकारी दी. ट्रायल की शुरुआत मंगलवार को बारबडोस में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के साथ होगी.

ओवरों के बीच लगने वाले समय को सीमित किया जाएगा

आईसीसी ने बयान में कहा कि ‘स्टॉप क्लॉक’ से ओवरों के बीच लगने वाले समय को सीमित किया जाएगा. इसका मतलब है कि गेंदबाजी टीम को पिछला ओवर पूरा करने के 60 सेकेंड के भीतर अगले ओवर की पहली गेंद फेंकने के लिए तैयार होना होगा. पारी में तीसरी बार ऐसा करने में नाकाम रहने पर (दो चेतावनी के बाद) क्षेत्ररक्षण टीम के खिलाफ पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी.

आईसीसी की तरफ से आया बयान

आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा, ‘हमारा ध्यान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेल की गति में इजाफे के तरीके ढूंढने पर है। सफेद गेंद के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक ट्रायल से पहले 2022 में खेलने की नई परिस्थितियों को सफलतापूर्वक लागू किया गया जिसके अनुसार निर्धारित समय में अगर टीम अंतिम ओवर की पहली गेंद फेंकने की स्थिति में नहीं होती है तो उसे अंदरूनी घेरे के बाहर सिर्फ चार क्षेत्ररक्षकों को खड़ा करने की स्वीकृति होगी। ट्रायल खत्म होने के बाद स्टॉप क्लॉक ट्रायल के नतीजों का आकलन किया जाएगा।’ नई प्‍लेइंग कंडीशन का परिणाम यह रहा कि अगर फील्डिंग टीम समय पर अपने आखिरी ओवर की पहली गेंद डालने की स्थिति में नहीं होती है तो फिर वो बाउंड्री पर केवल चार खिलाड़‍ियों को तैनात कर सकती है। स्‍टॉप क्‍लॉक ट्रायल के परिणाम का मूल्‍यांकन ट्रायल अवधि के अंत के बाद किया जाएगा।’

दिग्‍गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की दो साल बाद वापसी

याद दिला दें कि वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आयोजन होगा। इससे पहले दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसे कैरेबियाई टीम ने 2-1 से अपने नाम किया। वेस्‍टइंडीज को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मजबूती मिलेगी क्‍योंकि उसके दिग्‍गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की दो साल बाद वापसी हुई है।

Back to top button