x
खेल

क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी! अगस्त-सितंबर के बीच इस देश में खेला जायेगा Asia cup 2022


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – एशिया के क्रिकेट फैंस के लिए खुशी की खबर है। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट एशिया कप को लेकर शनिवार 19 मार्च को अहम फैसला लिया गया। टूर्नामेंट का मेजबानी श्रीलंका करेगा और इसे अगस्त और सितंबर के बीच खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस बार इसे टी20 फार्मेट में ही खेला जाएगा। 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच टूर्नामेंट को कराए जाने पर सहमति बनी।

हर दो साल के बाद कराए जाने वाले एशिया के 2020 एडिशन को कोरोना महामारी फैलने की वजह से नहीं खेला जा सका था। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इसे जून में 2021 में श्रीलंका में कराए जाने का फैसला लिया था लेकिन एक बार फिर से कोरोना की मार टूर्नामेंट पर पड़ी और इसे स्थगित कर दिया गया।

एशिया कप भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार कब्जा किया है। अब तक कुल 14 बार इसका आयोजन किया जा चुका है। जिसमें से आधी बार तो टीम इंडिया ने ही ट्राफी उठाई है। भारत ने 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में इसे अपने नाम किया था। 2020 में इसे खेला नहीं जा सका अब 2022 में श्रीलंका इसकी मेजबानी करेगा। भारत के बाद श्रीलंका ने 5 बार यह खिताब जीता है। साल 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में वह चैंपियन बनीं थी। पाकिस्तान ने दो बार साल 2000 और 2012 में इसे जीता है।

एशिया कप के 2022 एडिशन में कुल छह टीमें भाग लेने वाली हैं। भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा एक क्वालीफायर टीम भी टूर्नामेंट का हिस्सा होगी। क्वालीफायर मुकाबले यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांग कांग की टीमों के बीच खेले जाएंगे।

शनिवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एसीसी एजीएम की मीटिंग में बीसीसीआइ के सचिव जय शाह जो एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं वो मौजूद थे। उनकी अध्यक्षता में टूर्नामेट की तारीख और जगह को लेकर आखिर मुहर लगी। जय का एसीसी अध्यक्ष के कार्यकाल को 2024 में होने वाली एजीएम मीटिंग तक बढ़ा दिया गया है।

Back to top button