Close
भारत

दिल्ली रामलीला मैदान में विजयदशमी का कार्यक्रम शुरू,पुतला दहन करेंगे PM मोदी

नई दिल्लीः आज दशहरा है। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक ‘विजयादशमी’ पर्व मनाया जा रहा है। रामलीलाओं में रावण वध के बाद रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन होगा। दिल्ली-NCR में जगह-जगह रावण समेत कुंभकर्ण, मेघनाद वध का मंचन होगा। द्वारका श्री रामलीला सोसायटी, सेक्टर 10 में आयोजित रामलीला में अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे।

PM मोदी करेंगे पुतला दहन

आज देशभर में विजयदशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशहरा के अवसर पर ‘रावण दहन’ में शामिल होने के लिए द्वारका सेक्टर-10 राम लीला पहुंचे हैं. यहां वह रावण दहन करेंगे. इस कार्यक्रम में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के अलावा एक और पुतला बनाया गया है.दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में हो रहे रावण दहन देखने के लिए काफी संख्या में लोग यहां आए हैं. ये वही मैदान है जहां कि पीएम मोदी कुछ देर पहले पहुंचे हैं. पीएम मोदी दिल्ली के द्वारका के रामलीला मैदान में विजयदशमी के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. यहां पहुंचकर पीएम ने पहले पूजा अर्चना की. थोड़ी देर में रावण दहन करेंगे. इसके बाद वह जनता को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के अलावा एक अन्य पुतला भी बनाया गया है. यह पुतला महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के विरोध में तैयार किया गया है. इसका भी दहन किया जाएगा.

पीएम मोदी ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर विजयादशमी की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा, ‘देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं. यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश लेकर आता है. आप सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं!’

ग्रीन पटाखों का भी कम से कम होगा इस्तेमाल

दिल्ली के लाल किला मैदान में दशहरा समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के विशाल पुतले तैयार किए गए हैं. द्वारका, सेक्टर-11 के दशहरे ग्राउंड की श्री रामलीला उत्सव और रामलीला मैदान की श्री रामलीला कमेटी, दोनों के ही रावण के पुतले 110-110 फुट ऊंचे हैं। कमेटियों का दावा है कि ये दिल्ली के सबसे ऊंचे पुतले हैं। प्रदूषण को देखते हुए ग्रीन पटाखों का भी कम से कम इस्तेमाल किया जाएगा। सभी पुतलों को ग्रीन पटाखों और इलेक्ट्रिक शॉर्ट्स से जलाया जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी फिर जाएंगे केदारनाथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले एक बार फिर भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंच सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव प्रमोद मिश्रा ने कुछ दिन पहले ही केदारनाथ का दौरा किया था. बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज (15 नवंबर) के दिन बंद हो रहे हैं.

राजनाथ सिंह ने तवांग में की शस्त्र पूजा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशमी के मौके पर तवांग में शस्त्र पूजा की. इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना को संबोधित करते हुए कहा, ‘4 साल पहले मैं यहां आया था, मेरी इच्छा हुई कि विजयादशमी के पावन अवसर पर मैं अपने बहादुर जवानों के बीच आकर शुभकामनाएं दूं. मैं आप सभी को विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. LAC के पास तक जाकर मैंने देखा है, जिन कठिन परिस्थितियों में आप देश की सीमाओं की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है.’

Back to top button