x
टेक्नोलॉजी

OnePlus Open: 5 कैमरों वाला पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस आज भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने वाली है. इस फोन के कैमरे को सैमसंग के गैलेक्सी S23 का कंपटीटर बताया जा रहा है. बहरहाल आप लॉन्चिंग इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल के माध्यम देख पाएंगे और फोन आज शाम 7:30 बजे लॉन्च होगा. इस फोन के बाजार में आने से सैमसंग, ओप्पो और मोटोरोला का कंप्टीशन बढ़ने वाला है.

स्मार्टफोन OnePlus Open

वनप्लस की पहचान प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी के तौर पर है। कंपनी हमेशा ही अपने स्मार्टफोन को एक नए डिजाइन के साथ मार्केट में पेश करती रही है। फैंस को उम्मीद है कि OnePlus Open में फैंस को कुछ नया देखने को मिल सकता है। OnePlus Open की सीधी टक्कर बाजार में मौजूद Galaxy Fold 5 से मानी जा रही है। लॉन्च इवेंट से पहले ही OnePlus Open की प्राइस डिटेल की भी एक लीक रिपोर्ट सामने आई है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे डेढ़ लाख से अंदर लॉन्च कर सकती है। टिप्स्टर की मानें तो वनप्लस इस स्मार्टफोन को 1,39,000 रुपये के प्राइस ब्रैकेट में पेश कर सकती है। हालांक यह सिर्फ लीक्स ही हैं। इस बारे में कंपनी की तरफ से किसी भी तरह का ऐलान नहीं किया गया है।

जानिए फीचर्स

वनप्लस ओपन में 6.3 इंच की 2K एमोलेड कवर डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2800 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आ सकती है. कैमरा सेटअप की बात करें तो हाल ही में लीक से मिली जानकारी के मुताबिक, फोन में तीन रियर कैमरे होंगे, 48 मेगापिक्सल Sony LYTIA-T808 सेंसर दिया जाएगा.साथ ही 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है.सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल (इनर) और 32 मेगापिक्सल (आउटर) का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है.

Galaxy S23 के कैमरे को दे सकता है टक्कर

फोटोग्राफी के लिहाज से इस फोन में आपको 5 कैमरा मिलेंगे. वनप्लस ओपन में रियर साइड पर आपको सर्कुलर कैमरा माड्यूल मिलेगा जिसमें 48MP का वाइड कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64MP का पेरिस्कोप लेंस हो सकता है. फ्रंट में आपको आउटर डिस्प्ले पर 32MP का कैमरा और इनर डिस्प्ले पर 20MP का कैमरा कंपनी दे सकती है. स्मार्टफोन को कंपनी 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतार सकती है. वनप्लस ओपन भारत में ब्लैक और एमराल्ड एक्लिप्स कलर में लॉन्च हो सकता है.

Back to top button