x
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

जनवरी में आएगा Oppo का जबरदस्त स्मार्टफोन


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – Oppo A16K स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। 91 मोबाइल्स ने टिप्स्टर मुकुल शर्मा के हवाले से बताया कि ओप्पो का यह फोन जनवरी 2022 के पहले या दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस फोन को भारत में ‘live a worthy life’ टैगलाइन के साथ लॉन्च करने वाली। ओप्पो A16K को कंपनी इसी साल नवंबर में फिलिपींस में लॉन्च कर चुकी है।

इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर शामिल है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करता है। फोन की थिकनेस 7.85mm और वजन 175 ग्राम है, कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में कंपनी ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, 3.5mm हेडफोन जैक, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन देती है। फिलिपींस में इस फोन के सिंगल वेरियंट 3जीबी रैम+32जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत PHP 6,999 (करीब 10,300 रुपये) है।

फोन में कंपनी 6.52 इंच का एचडी+ eye-care वॉटरड्रॉप डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। फोन में मिलने वाले डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। भारत में यह फोन 3जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।

Back to top button