Close
भारत

Delhi: कीर्तिनगर में फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग,अफरा-तफरी का माहौल

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर में बुधवार शाम ‘फर्नीचर’ की एक दुकान में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शाम करीब साढ़े छह बजे ब्लॉक-2 में फर्नीचर की दुकान में आग लगने की सूचना मिली। आग बुझाने के लिए दमकल की कुल 17 गाड़ियों को भेजा गया। आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया।

भीषण आग का वीडियो हुआ वायरल

दिल्ली के कीर्तिनगर फर्नीचर मार्केट में एक फर्नीचर शोरूम में भयंकर आग लग गई. आग की लपटें देखकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोग आग को बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। मौके पर कुल 17 फायर टेंडरों भी पहुंचे हैं। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. राहत की बात है कि शो रूम मे कोई शख्स नही फंसा है वक्त रहते सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया है, समय रहते सभी कर्मचारी अपनी जान बचाते हुए बाहर निकल गए। आसपास के लोगों ने भी खूब मदद की।और अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो..

दुकान का पूरा सामान आग मे खाक

कीर्ति नगर इलाके में बीकानेर वाले के पास एक तीन मंजिला बिल्डिंग है। इसी में भीषण आग लग गई। मौके पर आग बुझाने के लिए एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां पहुंच गईं। आग फर्नीचर के शोरूम और गोदाम वाली बिल्डिंग में लगी। यह बेसमेंट से लेकर तीन मंजिल ऊपर तक बनी हुई है। इसमें थर्ड फ्लोर का हिस्सा पूरी तरह आग की चपेट में आया है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। यह और बात है कि दुकान का पूरा का पूरा सामान का खाक में बदल गया।

शॉर्ट सर्किट हो सकती है आग की वजह

शुरुआती जांच के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि दमकल केंद्र को बुधवार शाम साढ़े छह बजे सूचना मिली कि कीर्ति नगर के ब्लॉक-2 स्थित एक शोरूम में आग लग गई है। सूचना मिलते ही तुरंत 18 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।आग एक शोरूम के ग्राउंड फ्लोर पर बने शेड में लगी। देखते ही देखते उसने शोरूम के सामने वाले हिस्से को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद एक-एक कर तीन शोरूम इसकी चपेट में आ गए। इससे पहले की आग और आग बढ़ती तुरंत उसको रोक दिया गया।शाम 7.55 बजे आग पर काबू पा लिया गया। तीनों ही शोरूम में बेसमेंट, भूतल के उपर तीन मंजिल बने थे। एक शोरूम की तीसरी मंजिल पर बने दो दफ्तर और काफी फर्नीचर जल गया। पुलिस आग की वजहों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Back to top button