x
भारत

शराब के शौकीनों की जेब होगी ढीली, कल से महंगी हो जाएगी बोतल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली: सस्ती शराब के जाम छलकाने वालों को शुक्रवार से ज्यादा खर्च करने होंगे। नई आबकारी नीति में पहली अप्रैल से सस्ती शराब के दाम बढ़ने जा रहे हैं। टेट्रा पैक वाली शराब 10 रुपये प्रति पैक महंगी होने जा रही है। वहीं, 150 रुपये से कम वाले पव्वे की शीशी भी 10 रुपये तक महंगी हो जाएगी।

इसी ब्रांड में अद्धी की बोतल 20 रुपये और 750 एमएल वाली बोतल 40 रुपये तक महंगी हो जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि रेगुलर ब्रांड या ऐसी अंग्रेजी शराब जिनके पव्वे की कीमत 150 रुपये या इससे अधिक है, उनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। शराब की नई कीमतों पर गुरुवार को पूरे दिन गोदामों में जद्दोजहद चली। सिस्टम पर नए रेट अपलोड किए गए।

चंडीगढ़ में इस बार एक्साइज पॉलिसी 1 अप्रैल से ही फाइनेंशियल ईयर 2016-17 के लिए लागू हो जाएगी। 31 मार्च को शराब के ठेकों का आखिरी दिन है और शुक्रवार से चंडीगढ़ में लालपरी के शौकीनों की जेब ज्यादा ढीली होगी।

दरअसल, इस बार एक्साइज पॉलिसी में एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट ने हर ब्रांड की शराब के मिनिमम रेट फिक्स कर दिए हैं। इसके चलते इन मिनिमम रेट से नीचे तो कोई शराब बेच नहीं सकेगा साथ ही शराब के ठेकों की अलॉटमेंट भी इस बार ज्यादा रुपए में अलॉट हुए हैं, जिसके चलते शराब के रेट मिनिमम रेट से भी 20 से 25 परसेंट ऊपर जाएंगे।

एक्साइज पॉलिसी के हिसाब से जो शराब की बोतल अभी 450 रुपए में मिलती थी उसकी मिनिमम रेट 540 रुपए तय कर दिया गया है, जबकि लिकर कांट्रेक्टर इस पर 20 से 25 परसेंट अलग से बढ़ाएगा तो ये शराब की बोतल 580 से 600 रुपए तक में मिलेगी। वहीं बीयर की बोतल में 10 रुपए से 15 रुपए तक की बढ़ोतरी शुक्रवार से होगी।

Back to top button