x
बिजनेस

मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल कंपनी का मुनाफा 101% बढ़ा


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार 17 अक्टूबर को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 392 अंक की बढ़त के साथ 66,558 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी में भी 115 अंक की तेजी रही, यह 19,843 के स्तर पर ओपन हुआ।देश के दिग्गज कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. Jio Financial कंपनी का टैक्स चुकाने के बाद मुनाफा तिमाही दर तिमाही आधार पर 668 करोड रुपए रहा है जबकि इसका रिवेन्यू 47 फीसदी बढ़ गया है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने सोमवार देर शाम कहा है कि इसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दोगुना होकर 668 करोड रुपए को पार कर गया है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का कुल रेवेन्यू 608 करोड रुपए रहा है.

पहली बार अपने तिमाही नतीजे जारी किए

मंगलवार को शेयर बाजार के कामकाज में तेजी दर्ज की जा रही थी. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने पहली बार अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. अगस्त में शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जियो फाइनेंशियल की पहली तिमाही के रूप में जानी जा रही है.शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और सिर्फ 3 में तेजी गिरावट देखने को मिल रही है। अच्छे नतीजों के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर में आज 2% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।सितंबर तिमाही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का इंटरेस्ट इनकम 186 करोड रुपए पर रहा है, जो 1 साल पहले की इसी तिमाही में 202 करोड रुपए पर था. सितंबर तिमाही में कंपनी का डिविडेंड इनकम 217 करोड रुपए पर रहा है.

एक दिन में साढे तीन फीसदी का रिटर्न

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के नतीजे आने के बाद इसके शेयरों में शानदार तेजी है. मंगलवार के शुरुआती कारोबार में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर तीन फीसदी से अधिक की तेजी पर ₹230 के लेवल को पार कर गए थे.Jio Financial के शेयर पिछले काफी समय से 220 से 225 रुपए के बीच कामकाज कर रहे हैं. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में मंगलवार सुबह अच्छी तेजी दर्ज की गई थी. सोमवार को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 224.5 0 के लेवल पर बंद हुए थे, जहां से निवेशकों को एक दिन में करीब साढे तीन फीसदी का रिटर्न मिल गया है.

घटकर आई इंटरेस्ट इनकम

इस बार कंपनी की इंटरेस्ट इनकम घटकर आई है। कंपनी ने इस बार 186 करोड़ की इंटरेस्ट इनकम रिपोर्ट की, जो पिछले क्वॉर्टर में 202 करोड़ के आसपास थी। वहीं, पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी की इंटरेस्ट इनकम 387.92 करोड़ थी। यानी तिमाही दर तिमाही और साल दर साल कंपनी की इंटरेस्ट इनकम घटकर आई है। हालांकि, तिमाही दर तिमाही कंपनी की कुल आय 414 करोड़ रुपये से बढ़कर 608 करोड़ रुपये आई है।

बजाज फाइनेंस आज जारी करेगा तिमाही नतीजे

बजाज फाइनेंस आज वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित करेगी। इसके अलावा ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, L&T टेक्नोलॉजी और टाटा एलेक्सी के रिजल्ट भी जारी किए जाएंगे

668 करोड़ का प्रॉफिट कैसे?

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 668 करोड रुपए के नेट प्रॉफिट की जानकारी दी है. मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज की नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी जियो फाइनेंशियल की कुल आमदनी 608 करोड रुपए पर रही है.इस बार कंपनी ने 608 करोड़ करोड़ रुपये की टोटल इनकम रिपोर्ट की, लेकिन प्रॉफिट इनकम से भी ज्यादा 668 करोड़ रुपये दिखाया। काफी निवेशकों के मन में यह सवाल होगा कि इतनी कम इनकम पर ज्यादा प्रॉफिट कैसे हुआ। दरअसल, जियो फाइनैंशियल सर्विस लिमिटेड (Jio Financial service limited) ने कई कंपनियों के साथ में जॉइंट वेंचर (JV) किया है। इससे ही इस कंपनी को 217.82 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है, इसलिए इनकम से ज्यादा प्रॉफिट दिखाया जा रहा है।

कंपनी ने मैनेजमेंट में किया बदलाव

बोर्ड की मीटिंग में कई बदलावों पर भी मुहर लगाई गई। आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व एग्जिक्युटिव एआर गणेश को जियो फाइनैंशियल सर्विस लिमिटेड (Jio Financial service limited) में चीफ टेक्नॉलोजी ऑफिसर अपॉइंट किया गया है।जियो फाइनेंशियल का मार्केट कैप 1.43 लाख करोड रुपए है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा है कि उसने आर गणेश को चीफ टेक्नोलॉजी अफसर नियुक्त किया है. गणेश इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक के साइबर सिक्योरिटी के प्रमुख थे और चीफ इनफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑफिसर थे.

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज नेट प्रॉफिट 101% बढ़ा

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने सोमवार को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर-Q2FY24) के नतीजे घोषित किए। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही (QoQ) आधार पर 101% बढ़कर 668 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने पिछली तिमाही में 332 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था

लिस्टिंग के बाद से लगातार गिर रहे शेयर

जब से जियो फाइनैंशियल सर्विस लिमिटेड (Jio Financial service limited) के शेयरों की लिस्टिंग हुई है, तब से लगातार गिरावट आ रही है। 266 रुपये के आसपास हाई बनाने के बाद अब शेयर करीब 224 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है यानी जिन्होंने लिस्टिंग के दौरान इस कंपनी में निवेश किया है, उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। कंपनी के रिजल्ट बाजार बंद होने के बाद आए हैं तो मंगलवार को शेयरों पर इसका असर पड़ सकता है।

कल बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले कल यानी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 115 अंक की गिरावट के साथ 66,166 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 22 अंक की गिरावट रही, यह 19,728 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी देखने को मिली थी।

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) जियो फाइनेंशियल की टोटल इनकम दूसरी तिमाही में 608 करोड़ रुपए रही। वहीं कंपनी की सितंबर तिमाही में लेंडर्स इंटरेस्ट इनकम घटकर 186 करोड़ रुपए रही, जो अप्रैल-जून FY24 तिमाही में 202 करोड़ रुपए थी।

Back to top button