x
बिजनेस

Twitter से वरिष्ठ अधिकारियों दिया इस्तीफा, मस्क की कंपनी का निकल सकता है दिवालिया


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – एलन मस्क ने गुरुवार को आशंका जताई कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म दिवालिया हो सकता है।लगातार कंपनी छोड़ रहे वरिष्ठ अधिकारियों के इस्तीफे के बीच उन्होंने कहा कि वो कंपनी के दिवालिया होने से इनकार नहीं कर सकते।
दूसरी तरफ फेडरल ट्रेड कमीशन ने कहा है कि वह ट्विटर को ‘गहन चिंता’ की नजर से देख रहा है। इन इस्तीफों के बाद ट्विटर की तरफ से नियामकीय आदेशों का उल्लंघन होने का खतरा बढ़ गया है।

एलन मस्‍क ने कंपनी के दिवालिया होने कुछ कारण बताए हैं, जिसमें सबसे प्रमुख है ट्विटर के शीर्ष अधिकारियों का कंपनी छोड़कर जाना, जिन्‍हें वे भविष्‍य के अगुवा के तौर पर देख रहे थे,इसके अलावा अमेरिकी रेगुलेटर की ओर से भी उन्‍हें कई तरह की चेतावनी मिल चुकी है। क्रेडिट एक्‍सपर्ट का कहना है कि इस समय ट्विटर वित्‍तीय रूप से काफी मुश्किलों में फंस चुकी है।

ट्विटर के दो और एग्‍जीक्‍यूटिव येल रॉथ और रॉबिन व्‍हीलर ने भी इस्‍तीफा दे दिया है। ये दोनों अधिकारी विज्ञापनदाताओं की सवालों और उनकी चिंताओं को शांत करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दोनों के एकसाथ जाने से कंपनी पर मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इससे पहले गुरुवार को ट्विटर की मुख्‍य सुरक्षा अधिकारी लिया किस्‍नर ने भी ट्वीट कर खुद के कंपनी छोड़ने की बात कही थी. इतना ही नहीं कंपनी के चीफ प्राइवेसी ऑफिसर डेमियन कैरन और चीफ कम्‍प्‍लायंस ऑफिसर मैरियन फॉगार्ती भी रिजाइन कर चुके हैं।

[category business]

Back to top button