x
बिजनेस

पेटीएम शेयर में भारी गिरावट के बाद आज मिली थोड़ी राहत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के स्टॉक में बीएसई पर आज यानी 23 नवंबर को लगभग 8 पर्सेंट की तेजी के साथ रिकवरी देखने को मिली। जिससे निवेशकारो को कुछ राहत मिली। पेटीएम का शेयर बीएसई (BSE) पर मंगलवार को 1494.95 रुपये पर बंद हुआ था और आज 1504 रुपये पर खुला। सुबह 9.35 बजे यह 3.80 फीसदी की तेजी के साथ 1551.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

परसो यानी 22 नवंबर को पेटीएम का शेयर 1,360.30 रुपये पर बंद हुआ था जो इसके 2,150 रुपये के इश्यू प्राइस से 35 प्रतिशत से भी ज्यादा नीचे के स्तर पर था। बता दे की कंपनी का शेयर गुरुवार को लिस्ट हुआ था और पहले दिन इसमें 27 फीसदी गिरावट आई थी। सोमवार को भी इसमें गिरावट रही। एनएसई (NSE) पर वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर 130.20 अंकों यानी 9.58% की तेजी के साथ 1,489.80 रुपये पर बंद हुआ। सुबह शेयर 1,360 रुपये पर खुला था। इससे पहले पेटीएम के शेयरों में लगातार दो दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा था। गुरुवार को इसने शेयर बाजार में दस्तक दी थी और पहले दिन यह अपने इश्यू प्राइस से 27 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ था। सोमवार को शुरुआती कारोबार में इसमें 17 फीसदी से अधिक गिरावट आई।

इस स्टॉक में ये करेक्शन इसके हद से ज्यादा महंगे वैल्यूएशन और इसके कारोबारी मॉडल और मुनाफे में रहने वाली अनिश्चितता के कारण आया था। विश्लेषकों का कहना ​​है कि ये शेयर बहुत ज्यादा महंगा है और Macquarie ने कारोबार पर कम फोकस का हवाला देते हुए इसका लक्ष्य 1,200 रुपये तय किया है। कंपनी की सीनियर टीम को लेकर अनिश्चितता की स्थिति है और फिलहाल घरेलू संस्थानों के इसमें बड़ा दांव लगाने की उम्मीद नहीं है।

डिजिटल पेमेंट सर्विस कंपनी पेटीएम को 16,600 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल चुकी है। PayTm के पास मर्चेंट-पेमेंट मार्केट में सबसे ज्यादा ग्राहक है। इसके नेटवर्क में 20 मिलियन से ज्यादा मर्चेंट पार्टनर है। कंपनी के अनुसार इसके ग्राहक हर महीने 1.4 अरब रुपए का लेनदेन करते है।

Back to top button