Close
खेल

WC Points Table: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद किस स्थान पर है टीम इंडिया,देखें प्वाइंट्स टेबल का हाल

नई दिल्लीः विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है. अबतक 5 मैच खेले जा चुके हैं. भारत ने वनडे विश्व कप के अपने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। जीत के लिए मिले 200 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 41.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस मैच के साथ ही सभी 10 टीमों ने एक-एक मैच खेल लिए हैं। अंक तालिका में अब तक पांच टीमों का खाता खुला है, जबकि पांच टीमें अपने पहले अंक का इंतजार कर रही हैं। यह विश्व कप 2019 की तरह राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है, यानी सभी 10 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलती दिखेंगी। लीग राउंड में एक टीम नौ मैच खेलेगी और सबसे ज्याद अंक हासिल करने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

अंक तालिका में किस टीम का क्या हाल

फिलहाल मौजूदा अंक तालिका में भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास दो-दो अंक हैं। न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को नौ विकेट से शिकस्त दी थी। कीवी टीम का नेट रन रेट सबसे बेहतर है। टीम का नेट रन रेट +2.149 है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम +2.040 के नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है। अफ्रीकी टीम ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 102 रन से करारी शिकस्त दी थी। तीसरे स्थान पर पाकिस्तान की टीम है। उसका नेट रन रेट +1.620 है। उसने अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 81 रन से हराया था

पांचवें मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल

वनडे वर्ल्ड कप का पांचवा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चेन्नई के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कंगारू टीम 199 रन बनाने में ही सफल रही। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 41.2 बार में ही 6 विकेट से मैच जीत ली।टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार अर्धशतक लगाया। वहीं इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में कुछ फेरबदल हुए हैं।

ये टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे

वहीं, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, नीदरलैंड, श्रीलंका और इंग्लैंड के पास कोई अंक नहीं है। अंक हासिल न कर पाने वाली टीमों का क्रम वैसा ही है जैसा अंक हासिल करने वाली टीम का है। यानी भारत अगर पांचवें स्थान पर है तो उससे हारने वाली टीम छठे स्थान पर होगी। ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट -0.883 है। वहीं, चौथे स्थान पर मौजूदा बांग्लादेश से हारने वाली टीम अफगानिस्तान सातवें स्थान पर है। उसका नेट रन रेट -1.438 है। नीदरलैंड -1.620 के नेट रन रेट के साथ आठवें, श्रीलंका -2.040 नेट रन रेट के साथ नौवें और न्यूजीलैंड से हारने वाली इंग्लिश टीम -2.149 के नेट रन रेट के साथ 10वें स्थान पर है

पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया पांचवें पायदान पर

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा और अपने पहले ही मुकाबाले में इंडिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी शानदार रही। पांच बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 6 विकेट से हराया और प्वाइंट्स टेबल पर दो अंग बटोरे।भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में शानदार जीत हासिल की और अब टीम इंडिया पहले मैच में इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। बता दें कि, अभी टीम इंडिया को आठ मुकाबले खेलने हैं और टीम का प्रदर्शन ऐसे ही रहा तो टीम सेमीफाइनल में जरूर पहुंचेगी।वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया पांचवें पायदान पर है. चेपॉक में बीती रात ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया को यह स्थान मिला है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 52 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से हराया था. इस बड़ी जीत बावजूद टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अब तक जीत हासिल करने वाली टीमों में सबसे नीचे है.

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका भी है टॉप पर

भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में अब तक कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। बता दें कि, अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने नीदरलैंड को हराकर प्वाइंट्स टेबल पर 2 अंक बटोरे थे। जबकि साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हराकर प्वाइंट्स टेबल पर दो हासिल किए थे।बता दें कि, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान का रन रेट अच्छा है। जिसके चलते यह दोनों टीमें भारत से ऊपर है। साउथ अफ्रीका की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है वहीं पाकिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर है जबकि अफगानिस्तान को हराकर बांग्लादेश चौथे स्थान पर काबिज है।

ऐसे रहे हैं अब तक के नतीजे

अब तक इस वर्ल्ड कप में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं. सभी 10 टीमों के हिस्से एक-एक मैच आ चुके हैं. पांच टीमों को जीत मिली है और पांच टीमों को हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम जीतने वाली लिस्ट में शामिल है लेकिन अन्य चार विजेता टीमों के मुकाबले उसका जीत का अंतर कम रहा है. यही कारण है कि वह फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 से बाहर है.बहरहाल, अभी सिर्फ वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई है. राउंड-रॉबिन स्टेज में सभी टीमों को 8-8 मुकाबले और खेलना बाकी है. ऐसे में पॉइंट्स टेबल में आगे बहुत उतार-चढ़ाव आने है.वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 82 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से मात दी. दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 81रन से हराया. तीसरे मैच में बांग्लादेश 92 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से विजय रही. चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रन से मात दी. पांचवें मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से मुकाबला जीता.

Back to top button