x
खेल

SA vs IND:जानिए कौन हैं नांद्रे बर्गर? जिससे भारतीय बल्लेबाजों के छूटे पसीने


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी को तहस- नहस करने में लेफ्ट आर्म पेसर नांद्रे बर्गर का अहम रोल रहा. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में इस तेज गेंदबाज ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसे देखकर हर कोई हैरान है. महज 13 दिन के भीतर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे और टेस्ट) में बर्गर ने पदार्पण कर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया. लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर ये गेंदबाज है कौन, जिसका नाम रातोंरात सबकी जुबां पर आ गया. बर्गर बहुत कम समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

बर्गर ने टीम इंडिया के युवा बल्लेबाजों केउड़ा दिए होश

वाइट बॉल के बाद अब साउथ अफ्रीका और भारत एक दूसरे से टेस्ट क्रिकेट में लोहा ले रहे हैं। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां इस मुकाबले में भारत के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा डेब्यू कर रहे हैं। तो वहीं साउथ अफ्रीका के लिए युवा लेफ्ट आर्म पेसर नांद्रे बर्गर। नांद्रे बर्गर ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते ही अपनी छाप भी छोड़ दी। इस वक्त हर जगह सिर्फ एक ही नाम की चर्चा हो रही है, और वो है नांद्रे बर्गर। बर्गर ने टीम इंडिया के युवा बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। बर्गर ने एक नहीं भारतीय टीम को दो झटके दिए हैं।

बॉक्सिंग डे पर गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने किया वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू

28 साल के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर (Nandre Burger) ने भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने टीम इंडिया (IND vs SA) के खिलाफ 14 दिसंबर 2023 को जोहासंबर्ग में करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला. इसके बाद 17 दिसंबर को बर्गर ने भारत के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया. 26 दिसंबर को बर्गर ने टीम इंडिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे (Boxing Day Test) के जरिए टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा. बर्गर से पहले सबसे कम दिन में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पीटर इंग्राम के नाम था. पीटर ने 13 दिन के भीतर क्रिकेट के तीनों प्रारूप में पदार्पण किया था. लेकिन अब यह रिकॉर्ड ज्वॉइंट रूप से बर्गर और इंग्राम के नाम हो गया है.

मुकेश कुमार ने 15 दिन के भीतर किए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे कम दिन में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बर्गर और इंग्राम के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का नाम आता है जिन्होंने इसी साल 15 दिन में तीनों फॉर्मेट में पदार्पण किया. मुकेश ने इस साल यानी 2023 में 20 जुलाई से 3 अगस्त के भीतर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कदम रखा. इंग्राम ने 3 से 15 फरवरी 2010 के बीच तीनों फॉर्मेट में अपना पहला मैच खेला था. भारत के खिलाफ टी20 में बर्गर ने 149 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग की थी. वह साउथ अफ्रीका की नई पेस सनसनी के रूप में उभर रहे हैं.

इन टीमों के लिए खेल चुके हैं नांद्रे बर्गर…

नांद्रे बर्गर का जन्म 11 अगस्त 1995 को क्रूगेर्सड्रॉप में हुआ. यह खिलाड़ी लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलिंग के अलावा लेफ्ट आर्म बैटिंग करता है. पिछले दिनों आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने नांद्रे बर्गर को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. इसके अलावा नांद्रे बर्गर केपटाउन ब्लिट्ज, नेल्सन मंडेला बे जाएंट्स, केप कोबराज, साउथ अफ्रीका-ए, साउथ अफ्रीका वेस्टर्न प्रोविंस, जोहांसबर्ग सुपर किंग्स और जाफना किंग्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं.

नांद्रे बर्गर का क्रिकेट करियर

साउथ अफ्रीका के क्रूगेर्सड्रॉप शहर में 1995 में जन्मे नांद्रे बर्गर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार हैं. उन्होंने 40 फर्स्ट क्लास मैचों में अपने नाम 122 विकेट किए हैं वहीं लिस्ट ए के 42 मैचों में बर्गर ने 63 शिकार किए हैं. 44 टी20 मैचों में बर्गर के नाम 52 विकेट दर्ज हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बर्गर की इकोनोमी 3.04 रही है जिसमें उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल और 8 बार 4 विकेट चटकाए हैं. नांद्रे बर्गर को आईपीएल 2024 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 50 रुपये में खरीदा है. बर्गर आगामी आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी से छाप छोड़ सकते हैं.

बर्गर ने जायसवाल-गिल के उड़ाए होश

28 साल के नांद्रे बर्गर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में बवाल मचाने के बाद अब भारत के खिलाफ टेस्ट में शानदार डेब्यू किया। डेब्यू टेस्ट में अक्सर खिलाड़ियों के हाथ-पैर फूल रहे होते हैं। लेकिन ऐसा बर्गर के साथ नहीं था। उन्होंने आते ही पूरी लय के साथ गेंदबाजी करना शुरू कर दिया था। नांद्रे बर्गर ने पहले सेट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को ड्राइव मारने के लालच में स्लिप पर आउट करवाया और फिर उसके बाद स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को भी अपने जाल में फसा लिया। जहां जायसवाल 17 तो गिल महज 2 रन बनाकर पविलियन लौट गए। बर्गर के चलते भारत का स्कोर एक समय 24 रन पर 3 विकेट हो गया था। उनके लिए यह टेस्ट मैच यादगार साबित हो रहा है।

कमाल का रहा है बर्गर का डोमेस्टिक करियर

नांद्रे बर्गर ने अपने डोमेस्टिक करियर में कुल 40 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। बर्गर ने 67 पारियों में फर्स्ट क्लास करियर में 3.04 की इकॉनमी से 122 विकेट अपने नाम किए हैं। नांद्रे बर्गर को आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख रुपये देकर अपने साथ जोड़ा है। वह आगामी आईपीएल में भी कोहराम मचा सकते हैं। बर्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए 3 वनडे और 1 टी20 भी खेला है। वनडे में उनके नाम 5 तो टी20 में 1 विकेट है।

Back to top button