x
खेलट्रेंडिंग

IPL 2022 : धोनी गेंदबाजों की लेंगे जमकर क्लास -देखे वीडियो


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई में टीम का कैंप सूरत में चल रहा है. मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस बार भी खिताब बचाने की पूरी कोशिश करेगी. इससे पहले, धोनी ने बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. कम से कम वो नेट्स में जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे तो यही नजर आ रहा है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में धोनी का बल्ला खामोश रहा था.

चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम पर शेयर हुआ उनका एक वीडियो. यह वीडियो टीम के नेट सेशन का है. इसमें धोनी ने क्रीज से आगे निकलकर गेंदबाज के सिर के ऊपर से इतना लंबा छक्का लगाया कि गेंद स्टेडियम के पार चली गई. जिस तरह धोनी ने स्पिन गेंदबाज के खिलाफ पैरों का इस्तेमाल करके यह शॉट जड़ा. उसने विंटेज धोनी की याद दिला दी. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में 16 मैच में 16.29 की औसत से 114 रन ही बना पाए थे. लेकिन, बतौर कप्तान अपनी कुशल रणनीति से टीम को चैंपियन बनाने में सफल रहे थे.

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 (IPL 2022)मेगा ऑक्शन में अपने ज्यादातर पुराने खिलाड़ियों को जोड़ने में सफल रही. टीम ने नीलामी में रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर को खरीदा. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2022 के अपने अभियान की शुरुआत 26 मार्च को लीग के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करेगी. आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियों में सभी टीमें जुटी हुईं हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) भी पीछे नहीं है.

Back to top button