x
आईपीएल 2022खेल

BREAKING : 26 मार्च से शुरू होगा IPL, जानिए कहां-कहां होंगे मैच


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर हुई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में फैसला लिया गया है कि आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा. इस बार आईपीएल कोरोना के साये में भारत में ही होगा. इस बार आईपीएल का आयोजन मुंबई और पुणे में किया जाएगा. आईपीएल 26 मार्च से शुरू होगा और चार मैदानों पर ही सभी लीग मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें मुंबई में कुल 55 मैच होंगे, जबकि 15 मैच पुणे में खेले जाएंगे.

जानिए कहां-कहां होंगे मैच –
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 20, डीवाई पाटिल मैदान में 20, सीसीआई में 15 मैच होंगे, जबकि पुणे में भी 15 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल मीटिंग में ये फैसला हुआ, माना जा रहा है कि अभी एक और बैठक होनी है. बता दें कि इस बार आईपीएल में कुल दस टीमें होंगी, अहमदाबाद और लखनऊ की फ्रेंचाइज़ी पहली बार आईपीएल का हिस्सा होंगी. लेकिन दोनों ही टीमों को अपने घरेलू मैदान पर आईपीएल मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा.

माना जा रहा है कि इन चार स्टेडियम में इस बार फैन्स को एंट्री मिल सकती है, हालांकि महाराष्ट्र की सरकार की गाइडलाइन्स का पालन जरूर किया जाएगा. ऐसी उम्मीद लगाई जा सकती है कि आईपीएल के मुकाबलों में 20-25 फीसदी दर्शकों को एंट्री दी जा सकती है.

Back to top button