x
खेलवर्ल्ड कप 2023

IND vs ENG: विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 34वीं बार 0 पर हुए आउट, यहां भी की सचिन से बराबरी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः World Cup 2023में रविवार को इंग्लैंड (Ind vs Eng) के खिलाफ करोड़ों भारतीय फैंस को गजब की फॉर्म में चल रहे पूर्व कप्तान कोहली (Virat Kohli) से एक और विराट पारी की उम्मीद कर रहे थे. और इसके पीछे वजह थी वह विराट रिकॉर्ड, जो तब-तब कोहली का पीछा करेगा ही करेगा, जब भी वह विश्व कप (World Cup 2023) में बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरेंगे. और उम्मीदों के पीछे एक बड़ी वजह इस कारण से भी थी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले तक कोहली का औसत सौ से ऊपर का था, लेकिन विराट खाता भी नहीं खोल सके, तो उनके हाथ से विराट रिकॉर्ड की बराबरी का मौका भी फिसल गया.

विराट रिकॉर्ड की बराबरी का मौका फिसल गया

विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन लय में चल रहे हैं। पाकिस्तान के मुकाबले को छोड़ दें तो हर बार विराट ने 50 का आंकड़ा पार किया है। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने नाबाद शतक जड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक से चूक गए लेकिन बेहतरीन बैटिंग की थी। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली नहीं चले। लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर 49वां वनडे शतक का सपना देख रहे फैंस के हाथ निराशा लगी।

इस वजह से हुए आउट

पिछले मैचों की गजब फॉर्म का कॉन्फिडेंस या कुछ और, लेकिन कोहली ने आक्रामक रवैया बहुत ही जल्द ही धारण कर लिया. आउट होने से पहले विराट ने सिर्फ आठ ही गेंद खेली थीं. लगातार चार गेंद खाली निकलीं, तो विराट बेचैन हो गए और इस बार उन्होंने लेफ्टी विले की गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करने का फैसला किया. कोहली के हाथों में खुजली की एक वजह यह भी थी कि उनका खाता भी नहीं खुला था. लेकिन कदमताल करने के बावजूद वह गेंद की पिच तक नहीं ही पहुंच सके. गेंद बल्ले के स्वीट-पार्ट पर न आकर ऊपरी हिस्से पर लगकर हवा में चली गई. टाइमिंग नहीं ही मिली और वह तीस गज के घेरे में मिड-ऑफ पर खड़े स्टोक्स के हाथों लपके गए. कुल मिलाकर विराट को इतनी जल्द ही सर्किल के ऊपर से शॉट खेलने के लिए नहीं जाना चाहिए था.

विराट पर फील्डिंग से बनाया दबाव

इंग्लैंड की टीम ने विराट कोहली पर फील्डिंग से दबाव बनाया। जोस बटलर मिड विकेट पर विराट के लिए दो फील्डर रखा। डेविड विली के खिलाफ आते ही उन्होंने गेंद को फ्लिक किया लेकिन यह फील्डर के पास चली गई। विराट के खाता नहीं खुल पाया। इसके बाद कवर ड्राइव मारा लेकिन उसे भी फील्डर ने रोक दिया। अगले ओवर में विली के खिलाफ कोहली ने कवर ड्राइव खेला। डेविड मलान ने डाइव लगाकर गेंद को रोक लिया। विराट को अपने फेवरेट शॉट पर भी रन नहीं मिला।

सचिन के 49 शतक की नहीं कर सके बराबरी

करोड़ों फैंस कोहली की फॉर्म को देखते हुए दुआ कर रहे था कि विराट लखनऊ में ही शतक जड़कर सचिन के वनडे में 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. और जैसी फॉर्म में विराट हैं, उसे देखते हुए उम्मीदें गलत भी नहीं थीं. बहरहाल, एक बात साफ है कि वह दिन ज्यादा दूर नहीं है, जब 48 शतक बना चुके कोहली इस मेगा रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.विराट को सचिन के वनडे क्रिकेट में 49 शतक की बराबरी के लिए अगले मैच का इंतजार करना पड़ाेगा। सचिन के नाम 463 मुकाबलों में 49 शतक हैं। वहीं विराट आज अपना 287वां वनडे खेल रहे हैं।

खाता नहीं खोल पाए विराट

लगातार 8 गेंद डॉट खेलने के बाद विराट से नहीं रहा गया। इसके बाद उन्होंने कदमों के इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से उड़ाना चाहा। लेकिन डेविड विली ने गेंद पटकी हुई डाल दी। पूर्व भारतीय कप्तान गेंद की पिच तक नहीं पहुंच पाए और बल्ला चलाना पड़ गया। गेंद बल्ले से ऊपरी भाग पर लगने के बाद मिड ऑफ के हाथों में चली गई। 9 गेंद पर बिना कोई रन बनाए विराट वापस पवेलियन लौट गए।

वर्ल्ड कप में पहली बार डक

विराट कोहली वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार खाता खोले बिना आउट हुए हैं। वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में 56 पारी में रन बनाने का उनका स्ट्रीक टूट गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉप-7 में बल्लेबाजी करते हुए विराट 34वीं बार डक हुए। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। सचिन 782 पारी में 34 बार जबकि विराट सिर्फ 539 पारी में ही इतनी बार डक हो गए हैं।

दोनों के नाम 34 बार जीरो का स्कोर

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 513 मैचों की 569 पारियों में 34वीं बार जीरो पर आउट हुए हैं। सचिन 664 मैचों की 782 पारी में भी 34 बार ही जीरो पर आउट हुए थे।हालांकि, ये दोनों ही सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। यह रिकॉर्ड जहीर खान के नाम है। जहीर 309 मैचों की 232 पारियों में 44 बार जीरो पर आउट हुए हैं। जहीर 43 बार भारत की ओर से खेलते हुए और 1 बार एशिया-11 की ओर से खेलते हुए जीरो पर आउट हुए हैं।ईशांत शर्मा 199 मैचों की 173 पारियों में 40 बार जीरो पर आउट हुए हैं। वहीं, हरभजन सिंह 367 मैचों की 37 पारियों में जीरो पर आउट हुए। इन तीनों के बार विराट और सचिन के नाम आता है।

सचिन से ज्यादा लिमिटेड ओवर्स सेंचुरी लगाने का भी इंतजार

विराट आज सेंचुरी लगाकर लिमिटेड ओवर्स में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी भी बनने से चूक गए। कोहली के वनडे में 48 और टी-20 में एक शतक है, यानी कुल 49 सेंचुरी। अब विराट के लिमिटेड ओवर्स यानी व्हाइट बॉल क्रिकेट में 50 शतक पूरा करने करने के लिए 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका मैच का इंतजार करना पड़ सकता है।सचिन के नाम 463 वनडे और एक टी-20 मैच में 49 शतक हैं। जबकि विराट ने 286 वनडे और 115 टी-20 मुकाबलों में ही इतने शतक लगा दिए हैं।

Back to top button