Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी वेलकम 3 में होगी इस एक्टर की धांसू एंट्री

मुंबई – साल 2007 की सुपर डूपर हिट वेलकम फिल्म में अनिल कपूर और नाना पाटेकर का गैंगस्टर स्टाइल भी लोगों को खूब भाया। फैन्स को इस फिल्म के अगले पार्ट्स का बेसब्री से इंतजार है और ऐसे में अब इनसे जुड़े कुछ अपडेट्स सामने आए है। वेलकम 3 को लेकर प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने अपनी कमर कस ली है और उम्मदी है कि जल्दी ही इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा।

View this post on Instagram

A post shared by CineShow India (@cineshowindia)

पहले खबरें आई थी कि इस फिल्म में डान बंधु उदय शेट्टी और मजनू भाई की भूमिकाओं में नाना पाटेकर और अनिल कपूर की जगह संजय दत्त और अरशद वारसी होंगे। फिर पता चला कि अभिनेता सुनील शेट्टी भी इस फिल्म में अहम भूमिका में होंगे। अब इस फिल्म से अभिनेता बॉबी देओल के भी जुड़ने की खबरें है। निर्माताओं की योजना वेलकम 3 की कास्ट में यथासंभव बड़े और लोकप्रिय सितारों को रखने की है। इस योजना के अंतर्गत फिल्म में बॉबी को शामिल किया गया है। उनकी भूमिका फिल्म के मुख्य पात्रों में से एक होगी।

यह एक बेहद लार्जर दैन लाइफ नाटकीय फिल्म है। फिल्म में राजीव की भूमिका में अक्षय कुमार की वापसी होगी, जबकि इस फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म वेलकम बैक में जान अब्राहम मुख्य भूमिका में थे। अक्षय, संजय, अरशद, बाबी और सुनील के अलावा फिल्म में तीन लोकप्रिय अभिनेत्रियों को भी जोड़ने की योजना है। अभी तक उनके नामों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Back to top button