Close
विश्व

रूस का सीरिया पर बड़ा अटैक,त्यौहार से पहले छाया मातम

नई दिल्ली – उत्तर पश्चिम सीरिया (northwest Syria) के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर रूस ने यह एयर स्‍ट्राइक की है. इस रूसी हवाई हमले में दो बच्‍चों समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. करीब 30 लोग से ज्‍यादा लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. रूस ने ज‍िन विद्रोही गुट के कब्जे वाले इलाकों पर एयर स्‍ट्राइक (Syria Attack) क‍िया है वो काफी बड़े बाजार थे.

व्हाइट हेल्मेट्स ने कहा कि मुस्लिम बहुल देश में मुस्लिम त्योहार ईद अल-अधा से पहले इस क्षेत्र में कई बार हवाई हमले किए गए थे.नागरिक सुरक्षा ने कहा कि पिछले चार दिनों में तोपखाने की गोलीबारी भी देखी गई है.सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को जिस्र अल-शुघुर पर हुआ हमला उत्तर पश्चिमी सीरिया में 2023 में अब तक का सबसे घातक हमला हुआ है।पिछले कुछ महीनों में देश भर में रूसी सैन्य उड़ानों ने आक्रामकता दिखाई है.

हमले के दौरान मौके पर मौजूद साद फातो (35) पेशे से मजदूर हैं. उन्होंने बताया कि मैं बाजार में था. गाड़ी से टमाटर और खीरे उतार रहा था, तभी हमला हो गया. मेरे सामने अचानक हाहाकार मच गया. चारों तरफ सिर्फ चीखें और खून ही खून था. मैंने घायल लोगों की मदद की. घटना के बारे में सोचकर ही अजीब लगता है, काफी डरावना मंजर था. रूस ने हम पर हमला किया है. वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने बताया कि वहां सिर्फ काले धुएं का गुबार था.आसपास सिर्फ चीख और एंबुलेंस के सायरनों की ही आवाज आ रही थी.

Back to top button