x
विश्व

इंडोनेशिया में फिर आया 6.4 शक्तिशाली भूकंप


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – 6.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 10 लोग घायल हो गए. खबर है कि भूकंप के दौरान के एक शख्स का दिल का दौरा पड़ने के वजह से मौत हुआ. देश की आपदा शमन एजेंसी (BNPB) के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने शनिवार को रॉयटर्स को बताया कि भूकंप के कारण मध्य जावा प्रांत के क्षेत्र में फैले सैकड़ों घरों, कुछ कार्यालयों, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं को मामूली क्षति हुई है.

इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी (BMKG) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई. इसके साथ ही एजेंसी ने कहा कि मध्यम आकार का भूकंप 25 किमी (15 मील) की गहराई पर आया. भूकंप के झटके इंडोनेशिया के सबसे अधिक आबादी वाले द्वीप पूर्व और मध्य जावा में भी महसूस किए गए.

भूकंप से योग्यकार्ता और इसके पड़ोसी प्रांतों मध्य जावा और पूर्वी जावा में कम से कम 93 घरों के साथ-साथ अन्य इमारतों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि भूकंप की वजह से स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, पूजा घर और सरकारी कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गए हैं. एजेंसी योग्यकार्ता शहर और गुनुंग किदुल और केबुमेन जिलों में घरों को हुए नुकसान का आकलन कर रही है. इससे पहले गत अप्रैल में जावा के उत्तरी तट पर 7.0 तीव्रता का भूकंप आया था. हालांकि इस दौरान जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ था.

एक दिन पहले यानी गुरुवार (29 जून) को अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. हालांकि, गनीमत की बात यहां भी यही रही कि किसी तरह के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. तालिबान शासित अफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई थी. यहां आए भूकंप का केंद्र फैजाबाद का पूर्वी दक्षिण पूर्व क्षेत्र रहा था.

Back to top button