Close
ट्रेंडिंगविश्व

लाहौर के हाईवे पर भागता हुआ दिखा शुतुरमुर्ग, आप भी देखे वीडियो

पाकिस्तान – आये दिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। आप सभी ने सड़कों पर कुत्ते-बिल्ली घुमते हुए काफी देखे होंगे, लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है वो बेहद ही अजीब है। ऐसा ही एक वीडियो हालही में वायरल हुआ है। लाहौर में एक हाईवे के बीच में एक शुतुरमुर्ग को गुस्से से दौड़ते हुए देखा गया है। जिसे देख आप बिना हसे रह ही नहीं पाएंगे।

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसे जानवर को व्यस्त सड़क पर दौड़ते हुए देखा जा रहा है, जो आमतौर पर दिखाई नहीं देता। वो हाईवे पर बड़ी ही तेज़ी से दौड़ता हुआ दिख रहा है। अब उसी सड़क पर मौजूदा लोग काफी हैरान हो गए और उन्होंने इस घटना को रिकॉर्ड करके कैद कर लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना लाहौर कैनाल रोड पर हुई। इस वीडियो को देखकर लोगों को बड़ा मज़ा आ रहा है।

अब ये घटना सामान्य तौर पर तो फनी नहीं कही जाएगी, क्योंकि पक्षी की जान खतरे में थी लेकिन उसकी हाईवे पर दौड़ देखकर आपको एक बार हंसी तो ज़रूर आ जाएगी। शुतुरमुर्ग गाड़ियों के बीच बड़ी रफ्तार से दौड़ रहा है, लेकिन सोचने की बात ये है कि आखिर वो सड़क पर पहुंचा कैसे? @Biiiyaa नाम के ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो साझा किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि शुतुरमुर्ग बड़ी ही रफ़्तार के साथ सड़क के बीचोंबीच दौड़े जा रहा है। किसी को भी ये बात पता नहीं है कि आखिर यह शुतुरमुर्ग लाहौर की सड़क पर कैसे पहुंचा और इसका मालिक कौन है? तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है।

यह वीडियो अब 80,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और ढेर सारी प्रतिक्रियाओं के साथ वायरल हो गया है। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियां साझा कर रहे है। जहां लोगों ने ये कहते हुए लिखा ‘ऑफिस जाते हुए ये ही हाल होता है।’ वहीं कुछ यूजर्स ने ये लिखा ‘ऐसे तो तब भागा जाता है जब ट्रैन छूट रही होती है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘इस शुतुरमुर्ग को देखकर कोई हैरान तो जरूर ही होगा, साथ में अच्छा खासा इंसान डर जाएगा।’

Back to top button