Close
मनोरंजन

The Archies Teaser: प्यार और ब्रेकअप पर सुहाना खान की फिल्म

मुंबई – ओटीटी फिल्मों में से एक ‘द आर्चीज’ (The Archies) का टीजर रिलीज हो गया है। ये फिल्म लंबे समय से चर्चा में है। इसकी वजह बी-टाउन के फेमस स्टार किड्स हैं। मूवी में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी खुशी कपूर लीड रोल में हैं।

ये फिल्म 1964 की कहानी है. टीजर की शुरुआत में ट्रेन रिवरडेल स्टेशन पर रुकती है. रिवरडेल भारत का एक हिल स्टेशन है। पूरा शहर रेट्रो नजर आता ह। जिसमें एंग्लो इंडियन वाइव्स देखने को मिलती है. टीजर में आगे रिवरडेल के गैंग का इंट्रो आता है। जिसमें सुहाना के किरदार का नाम वेरोनिका और खुशी के रोल का नाम बेट्टी है। इस फिल्म की कहानी प्यार, दोस्ती और ब्रेकअप से गुजरती है।

स्कूल की मस्ती से शुरू हुई कहानी धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो जाती है और फिर होता है हार्ट ब्रेकिंग ब्रेकअप। सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की जोड़ी भी मजेदार है। फिल्म में सुहाना ‘वेरोनिका’, खुशी ‘बेट्टी’ और अगस्त्य ‘आर्ची’ का किरदार निभा रहे हैं। रेट्रो लुक में तीनों बहुत अच्छे लग रहे हैं। टीजर को लोगों का भी बहुत प्यार मिल रहा है।

Back to top button