Close
लाइफस्टाइल

सफेद बाल चुटकियों में हो जाएंगे काले,जामुन के बीजों से बना ये हेयर सीरम से

नई दिल्ली – जामुन के बीज भी कम लाभकारी नहीं होते हैं. जी हां, जामुन के बीज बालों के (Benefits Of Jamun For Hair) लिए बहुत ही अच्छे माने जाते हैं। इसमें मौजूद विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों के लिए कई प्रकार से काम कर सकते हैं। आपको भले ही भरोसा न हो रहा हो लेकिन जामुन के बीज (Jamun Seed Powder For Hair) बालों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद होते हैं।

जामुन के बीज से बना पाउडर बालों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है। ये राइबोफ्लेविन, फॉस्फोरस, थायमिन और नियासिन का एक समृद्ध स्रोत है जो कि झड़ते बालों पर लगाम लगाते हैं। इसके बाद ये डैंड्रफ को कम करते हैं और स्कैल्प का सफाया करते हैं और ब्लड सर्कुलेशन बूस्ट करते हैं। इस दौरान ये कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं और बालों को सफेद होने से रोकते हैं।

काले बालों के लिए जामुन के बीज से आप एक हेयर सीरम (hair diy serum) बना सकते हैं। इसके लिए आपको जामुन के बीज के पाउडर को पानी, दूध में डालें और अच्छी तरह मिलाएं। एक स्प्रे बोतल में भर लें। अपने बालों में स्प्रे करें। पानी होने पर इसे रातभर के लिए छोड़ दें और दूध हो तो गुनगुने पानी से धो लें। इस तरह आप इस हेयर सीरम का बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Back to top button