Close
मनोरंजन

सुहाना ने गौरी खान की तरह शाहरुख को लगाई थी डांट,बचपन का वीडियो वायरल

मुंबई – सुहाना बतौर एक्ट्रेस अब बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं, लेकिन इस वीडियो में नन्ही सी सुहाना तुतलाती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, इस वीडियो में शाहरुख खान सुहाना से कुछ पूछते हैं जिसका तुतलाते हुए वो जवाब दे रही हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान (Shahrukh khan) अपने किसी दोस्त के साथ बैठे हुए हैं और वहां पर नन्ही सुहाना भी मौजूद होती हैं। इस दौरान सुहाना अपने पापा को मां के अंदाज में डांटकर दिखाती हैं। वह कहती हैं, ‘ शाहरुख ईट यॉर फूड। शाहरुख ईट यॉर फूड (शाहरुख अपना खाना खाओ)। इस पर शाहरुख आगे कहते हैं, ‘पापा कभी वक्त पर खाना नहीं खाते।’ यह बात बोलकर सुहाना अपने पापा की गोद में बैठ जाती है और एक बुक देखने लगती हैं। सोशल मीडिया पर फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। हर कोई सुहाने के क्यूट अंदाज की तारीफ कर रहा है। तो कुछ लोग पापा-बेटी की बॉन्डिंग खास बता रहा है।

सुहाना की क्यूटनेस शाहरुख के फैन्स को खूब पसंद आ रही है। काफी लोगों ने बेस्ट फादर-डॉटर जोड़ी कहा है। हालांकि, इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के बीच एक और बहस छिड़ गई है। इस वीडियो में शाहरुख के उस हिस्से को ब्लर कर दिया गया है जहां सिगरेट का धुआं नजर आ रहा है। बस यही बात लोगों को पसंद नहीं आ रही है और बच्चे के सामने स्मोकिंग करने की वजह से लोग काफी कुछ उन्हें सुना भी रहे हैं।

Back to top button