Close
मनोरंजन

Nach Baliye 10: अपने इशारो नाचायेगी सबको मलाइका अरोड़ा

मुंबई – ‘नच बलिए’ (Nach Baliye) अब अपने दसवें सीजन के साथ भी टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। शो के लिए जहां जोड़ियों के नाम सामने आ रहे थे तो वहीं अब जजेस के लिए भी बॉलीवुड सितारों के नाम जुड़ने शुरू हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘नच बलिए’ के दसवें सीजन के लिए मलाइका अरोड़ा (Maliaka Arora) का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि वह शो में बतौर जज नजर आ सकती हैं।

मलाइका अरोड़ा और फराह खान के साथ रेमो डिसूजा का नाम भी सामने आ रहा है। हालांकि इस बात को लेकर चैनल, मेकर्स या सेलिब्रिटी की तरफ से किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर को अलविदा कहा था। उन्हें सोनाली बेंद्रे ने रिप्लेस किया है। करीबी सूत्रों की माने तो नाच बलिये की वजह से मलाइका ने आईबीडी को अलविदा कहा है।

‘नच बलिए 10’ के लिए कई टीवी स्टार्स का नाम भी सामने आया है कि वह शो में कंटेस्टेंट्स बनकर एंट्री कर सकते हैं। इस लिस्ट में गौरव खन्ना, आकांक्षा चमोला, रुपाली गांगुली, अश्विन के वर्मा, निमृत कौर आहलुवालया, शिव ठाकरे, जैद दरबार, गौहर खान, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का नाम शामिल है। खास बात तो यह है कि ‘नच बलिए 10’ को होस्ट भी टीवी की पॉपुलर जोड़ी ही करने वाली है। दरअसल, युविका चौधरी और प्रिंस नरुला का नाम ‘नच बलिए 10’ के लिए सामने आया है।

Back to top button