Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Sherdil the Pilibhit Saga : सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी पंकज त्रिपाठी की फिल्म Sherdil: The Pilibhit Saga, सामने आई रिलीज डेट

मुंबई – पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जल्दी ही अपनी नई फिल्म ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा (Sherdil: The Pilibhit Saga)’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं, जो डार्क ह्यूमर से भरपूर होगी. टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मैच कट प्रोडक्शंस के साथ मिलकर यह टाइटल तैयार किया है. फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है. इस फिल्म के सेट से कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं, साथ ही मेकर्स की तरफ से फिल्म की रिलीज का ऐलान भी कर दिया गया है.

‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ के लेखक और निर्देशक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीजीत मुखर्जी (Srijit Mukherji) हैं, जो इससे पहले ‘ऑटोग्राफ’ (2010), ‘जातिश्वर’ (2014), ‘छोटुष्कोन’ (2015), ‘राजकहिनी’ (2015) और ‘एक जे चिलो राजा’ (2019) जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. ‘शेरदिल- द पीलीभीत सागा’ 2017 की पीरियड ड्रामा ‘बेगम जान’ के बाद उनकी दूसरी हिंदी फिल्म होगी. श्रीजीत की फिल्मों ने न केवल भारतीय फिल्म समारोहों में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समारोहों में भी तारीफें बटोरी हैं.

फिल्म में शहरीकरण के प्रतिकूल प्रभावों, मानव-पशु संघर्ष और गरीबी के बारे में एक इनसाइटफुल स्टोरी सामने रखी जाएगी, जो जंगल के किनारे बसे एक गांव की लोगों के बारे में है. फिल्म की तस्वीरों में पंकज त्रिपाठी साधारण व्यक्ति की वेशभूषा में जंगलों में दिखाई दे रहे हैं. वास्तविक घटनाओं से प्रेरित इस गाथा में पंकज त्रिपाठी के अलावा नीरज काबी और सयानी गुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में शामिल हैं. यह फिल्म 24 जून, 2022 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.

Back to top button