x
लाइफस्टाइल

गर्मी में लू से बचने के लिए पिए रिफ्रेशिंग ड्रिंक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – तापमान बढ़ने के साथ ही कई स्वास्थ्य परेशानियां बढ़ जाती हैं। इस दौरान लू लगने का खतरा भी ज्यादा होता है। इसे आम भाषा में हीट स्ट्रोक कहते हैं जो कई बार सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। ऐसे में चिलचिलाती धूप और गर्म हवा में घर से बाहर निकलना सेहत पर भारी पड़ सकता है। इसलिए गर्मियों में डाइट का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए ताकि शरीर में गर्मी न पैदा हो और न ही डिहाइड्रेशन की समस्या हो।

गर्मियों में शरीर को ठंडक प्रदान करने में पुदीना कारगर साबित होता है। आप इससे छाछ, चटनी, सलाद या फिर किसी ड्रिंक में मिलाकर पी सकते हैं। वहीं, आंवला भी गर्मियों में सेहत के लिए अच्छा होता है। ये विटामिन-सी से भरपूर होता है जो पाचन शक्ति को बेहतर करता है। लोग आवला जूस, कैंडी या फिर कच्चा खा सकते हैं।

इस मौसम में हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए। साथ ही, धूप में घूमने से बचें। यदि जरूरी हो तो बाहर निकलने पर कोशिश करें कि छतरी लगाएं या टोपी पहनकर ही निकलें। इससे बॉडी डाइरेक्ट सूर्य की किरणों के संपर्क में नहीं आता है। यदि आपको गर्मी के कारण शरीर में दर्द और ऐंठन महसूस होती है तो खूब सारा नींबू पानी पीयें। या फिर नमक और चीनी वाला पानी पीयें। बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं और सनग्लासेज भी पहनें। ऐसा करने से आपकी स्किन और आंख दोनों सुरक्षित रहेंगे।

Back to top button