Close
भारत

नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र को देंगे 2 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उपहार

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 फरवरी को मुंबई यात्रा प्रस्तावित है। मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे बोर्ड से इस संबंध में निर्देश प्राप्त हुए हैं कि मुंबई दौरे में पीएम मोदी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों- सीएसएमटी-सोलापुर और सीएसएमटी-साई नगर शिरडी को हरी झंडी दिखाएंगे। ये दो वंदे भारत एक्सप्रेस महाराष्ट्र के लोकप्रिय तीर्थ शहरों शिर्डी और पंढरपुर की यात्रा को आसान बनाएगी। इससे महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन जायेगा जिसके पास दो अंतरराज्यीय वंदे भारत ट्रेन होगी। मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर के बीच पहली वंदे भारत चली थी। पीएम मोदी की हरी झंडी मिलने के बाद अब मुंबई से तीन वंदे भारत ट्रेन चलने लगेगी।

मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन देश की 9वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. नई वर्ल्ड क्लास वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई और सोलापुर के बीच संपर्क को बेहतर करेगी. ये सोलापुर मेंं सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, सोलापुर के पास पंढरपुर और पुणे के पास आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों को जोड़ेगी.

मुंबई-साईंनगर शिर्डी वंदे भारत ट्रेन 10वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. यह महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों जैसे नासिक, त्र्यंबकेश्वर, साईंनगर से शनि सिंगणापुर के लिए और बेहतर संपर्क मुहैया करेगा. इन दोनों वंदे भारत ट्रेनों की खास बात यह होगी कि दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों मेंं पार्किंग ब्रेक लगाए गए हैं.जो ट्रेन को ग्रेडिएंट पर लुढ़कने से रोकेंगे.

ये दोनों ट्रेनें शिर्डी और सोलापुर के बीच दो दुर्गम घाटों से बगैर बैंकर लोकोमोटिव के मदद से गुजरेंगे. ये इलाका लगभग 25 किमी लंबा भोर घाट कर्जत और खंडाला स्टेशनों के बीच फैला हुआ है. सोलापुर के रास्ते मेंं ये 14 किमी लंबा थल घाट कसारा जबकि सीएसटी से शिर्डी के बीच इगतपुरी खंडों के बीच फैला हुआ है.

Back to top button