Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

द ग्रेट खली से भी ज्यादा लंबे नजर आये Anupam Kher, फोटो शेयर कर दिखाया

मुंबई – WWE रेसलर द ग्रेट खली की हाइट के चर्चे बेहद आम हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी लंबाई के खूब चर्चे होते हैं. अब बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भी खली की हाइट पर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, हाल ही में अनुपम खेर ने द ग्रेट खली से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

अनुपम खेर ने खली के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने खली से ज्यादा हाइट पाने का इकलौता तरीका बताया है. शेयर की गई फोटो में से एक में जहां अनुपम खेर खली के बगल में खड़े दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी फोटो में वह एक सोफे पर खड़े हैं. जिसके चलते वह खली से ज्यादा लंबे दिखाई दे रहे हैं. अनुपम खेर का कहना है कि यह एक इकलौता ऐसा तरीका है, जिसके जरिए कोई भी द ग्रेट खली से ज्यादा हाइट पा सकता है.

फोटो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा- ‘यही इकलौता ऐसा तरीका है, जिसके जरिए आप द ग्रेट खली से भी ज्यादा लंबे हो सकते हैं.’ अनुपम खेर को खली की हाइट मैच करने के लिए सोफे पर खड़े देख यूजर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. खली और अनुपम खेर की इस फोटो पर कई यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है.

एक यूजर ने अनुपम खेर की फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘हाहा…लग रहा है जैसे किसी ऊंट के बगल में बकरी को खड़ा कर दिया गया है.’ एक अन्य ने कॉमेंट किया- ‘सर आप बहुत क्यूट लग रहे हैं.’ एक और यूजर लिखता है- ‘दूसरी फोटो में आपकी स्माइल देखने लायक है. आप बहुत प्यारे लग रहे हैं.’

Back to top button