Close
बिजनेस

मार्केट कम हुई सोने की कीमत,खरीदने सही मौका

नई दिल्ली – इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों (gold-silver price) में गिरावट के सोने का भाव 105 रुपये की गिरावट के साथ 56,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,265 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी की कीमत भी 833 रुपये लुढ़ककर 68,725 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है.

फ्यूचर्स ट्रेड में सोने की कीमतें मंगलवार को 10 रुपये बढ़कर 55,874 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अक्टूबर डिलीवरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट्स 10 रुपये या 0.02 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 55,874 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थे. यह 13,067 लोट्स के बिजनेस टर्नओवर के लिए है. सोने-चांदी की कीमतों में आगे तेजी बने रहने को लेकर बाजार एक्सपर्ट का कहना है कि महंगाई को देखते हुए जिस तरह से केंद्रीय बैंक लगातार ब्याज बढ़ा रहे हैं, इससे सोने में चमक आई है. आने वाले साल में भी ये बरकरार रह सकती है. वहीं 2022 में अब तक सोने के भाव में 15 प्रतिशत तक की तेजी देखी जा चुकी है.

सोने की कीमत आठ महीने के ऊंचे स्तर पर पहुंचने के बाद मंगलवार को कॉमैक्स में इसके भाव अपरिवर्तित रहे हैं, जिसकी वजह अमेरिकी डॉलर में आई गिरावट थी. विदेशी बाजारों में सोना अपरिवर्तित रुख के साथ 1,872 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी गिरावट के साथ 23.47 डॉलर प्रति औंस पर रही है.

Back to top button