x
बिजनेस

Gold Price : 1200 रुपये महंगा हुआ सोना, जल्दी खरीदे और बढ़ेगा दाम


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कमजोर रुपये और वैश्विक स्तर पर गोल्ड में ओवरनाइट गेन के कारण आज बुधवार 2 मार्च घरेलू बाजार में सोना महंगा हुआ है. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 1,202 रुपये का उछाल आया है. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 51,889 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया.

एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 50,687 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे. सोने के साथ-साथ आज दूसरी कीमती धातु चांदी के भाव भी बढ़े हैं और यह 67 हजार के पार पहुंच गया है. जानकारों का कहना है कि अगर आपका सोना-चांदी (Gold-Silver) खरीदने का प्लान है तो जल्दी खरीद ले। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे वॉर का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है. शेयर मार्केट में जहां एक ओर तेज गिरावट हावी है. वहीं, सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उछाल जारी है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज गोल्ड की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. एक्सपर्ट का मानना है कि सोने की कीमतें जल्द ही 60,000 के लेवल पर पहुंच सकती हैं.

इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो आज चांदी 2,148 रुपये की तेजी के साथ 67,956 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर बंद हुई है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 65,808 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो सोना मामूली गिरावट के साथ 1,943 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी की कीमत 25.18 पर अपरिवर्तित रही है.

बता दें अगर रूस यूक्रेन के बीच तनाव में इस तरह की स्थितियां लंबे समय तक देखने को मिली तो सोने के दामों में और उछाल देखने को मिलेगी. जानकार मान रहे हैं सोना जल्द ही 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को भी छू सकता है.

Back to top button