Close
खेल

IND vs BAN: भारत ने रचा इतिहास,ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास

नई दिल्ली – तीसरे नेत्रहीन टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 120 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। बेंगलुरु में खेल गए ने पहले बैटिंग करते हुए 277 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश तीन विकेट 157 रन ही बना सका।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के लिए सुनील रमेश ने 136 रनों की नाबाद पारी खेली। यह उनका टूर्नामेंट में लगातार तीसरा शतक है। 63 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 24 चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने भी शतक लगाया। उन्होंने 18 चौकों की मदद से 50 गेंदों पर 100 रन बनाए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 247 रनों की साझेदारी हुई।

278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश तीन विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सका। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था। वहीं बांग्लादेश, श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंचा था। 6 देशों के बीच 5 दिसंबर से इस टूर्नामेंट की शुरूआत हुई थी। वीजा न मिलने के चलते इस बार पाकिस्तान टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सका था।

Back to top button