Close
बिजनेस

Share Market LIVE: 61,000 पॉइंट्स के पार हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर

मुंबई – भारत के प्रमुख शेयर सूचकांक बुधवार की तरह आज भी यह नए इंट्रा-डे रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। दोनों प्रमुख सूचकांक – S&P BSE सेंसेक्स और NSE Nifty 50 ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई बनाई।

बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 351अंक की उछाल के साथ 61088 के स्तर पर खुला तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी नए रिकॉर्ड के साथ कारोबार की शुरुआत की। ऐसा पहली बार हुआ है जब सेंसेक्स 61000 के पार पहुंचा है। 316 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स इस समय 61,055 पर कारोबार कर रहा है। आज निफ्टी 18,272.85 के स्तर पर खुला। निफ्टी भी 100 अंकों की बढ़त के साथ 18,260 पर कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार में जारी तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बुधवार को शुरुआती कारोबार में 2,70,24,154.49 करोड़ रुपये के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

भारत में बेंचमार्क सूचकांक गुरुवार को सकारात्मक वैश्विक संकेतों के साथ हरे रंग में खुले है। सेंसेक्स आज 373.99 अंको की बढ़त के साथ 61,111.04 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 111.10 की तेजी के साथ 18,272.85 पर ओपन हुई। बाजार बुधवार को मुख्य रूप से ऑटो शेयरों द्वारा संचालित रिकॉर्ड बढ़त के साथ बंद हुए थे। आज कई कंपनियां अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करने वाली है। सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज, साइएंट, डेन नेटवर्क्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंडिबुल्स रियल एस्टेट सहित कंपनियां आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त एलएडंटी में हुई. इसके अलावा इंफोसिस, एसबीआई, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, आईटीसी और टाइटन भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचसीएल टेक, टीसीएस, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस में गिरावट हुई। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को सकल आधार पर 937.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, सोल और तोक्यो के शेयर मध्य सत्र में मजबूत लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे। इससे पहले वॉल स्ट्रीट पर भी शेयर बाजार सकारात्मक रुझान के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.61 प्रतिशत बढ़कर 83.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Back to top button