Close
बिजनेस

Vistara बन जाएगी Air india,Tata बनेगा इंटरनेशनल खिलाड़ी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – दुनिया की सबसे शानदार एयरलाइंस में से एक बनाएगी. हाल में जब एअर इंडिया ने 470 नए एयरक्राफ्ट खरीदने का ऑर्डर दिया, तो कंपनी के इस प्लान पर मुहर भी लग गई. एअर इंडिया के टाटा ग्रुप की एक और एयरलाइंस विस्तारा (Vistara) के साथ विलय की खबरें पहले से थीं, अब कंपनी के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने साफ कर दिया है कि विस्तारा का नाम गायब हो जाएगा और ये एअर इंडिया के नाम से ही जानी जाएगी.

कैंपबेल विल्सन ने इसी के साथ कंपनी के 470 विमान के ऑर्डर की डिटेल्स भी शेयर की. उन्होंने कहा कि ये ऑर्डर करीब 70 अरब डॉलर (5.8 लाख करोड़ रुपये) का है. इस ऑर्डर की आपूर्ति फ्रांस की एयरबस और अमेरिका की बोइंग को अगले 8 सालों में करनी है. कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एअर इंडिया इस डील के लिए अपने रिर्सोसेज के अलावा कैश फ्लो, शेयर होल्डर इक्विटी और एयरक्राफ्ट के सेल एंड लीज बैक से पैसा जुटाएगी.

सिंगापुर एयरलाइन एयर इंडिया में 2,058.5 करोड़ रुपये भी निवेश करेगी। एक प्रेस रिलीज में कहा गया, ‘इस प्रस्तावित मर्जर के लिए अभी कई मंजूरियां लेनी बाकी हैं। इस विलय के पूरे होने के बाद सिंगापुर एयरलाइन के पास एयर इंडिया में 25.1 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी।’

टाटा ग्रुप ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि इस विलय के बाद एयर इंडिया 218 एयरक्राफ्ट्स के साथ देश की प्रमुख घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन बन जाएगी। इस विलय से एयर इंडिया भारत की सबसे बड़ी इंटरनेशनल एयरलाइन बन जाएगी। साथ ही यह देश की दूसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन बन जाएगी।

Back to top button