x
ट्रेंडिंगबिजनेस

35 रुपये का यह शेयर अब 650 रुपये के पार, मालामाल हुए शेरधारक


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – रिटर्न देने के मामले में स्टॉक मार्केट का कोई तोड़ नहीं है, बशर्ते आप अच्छी तरह से रिसर्च करने के बाद ऐसी कंपनियों में पैसा लगाएं, जिनके फंडामेंटल्स मजबूत हों और मैनेजमेंट अच्छा हो। रिटर्न देने के मामले में बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) का कोई जवाब नहीं रहा है। कंपनी का शेयर 34.95 रुपये से 694 रुपये तक के लेवल पर पहुंचा है। करीब 19 महीने में बोरोसिल रिन्यूएबल्स का स्टॉक इस लेवल पर पहुंचा है। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में करीब 1900 फीसदी का रिटर्न दिया है। 20 दिसंबर 2021 को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 658.35 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

अगर किसी निवेशक ने 29 मई 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखता तो मौजूदा समय में वह रकम 20 लाख रुपये होती। यानी, निवेशक को सीधे 19 लाख रुपये का फायदा होता। अगर किसी व्यक्ति ने बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में एक साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में वह रकम 4.10 लाख रुपये के करीब होती।

एक महीने में बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयर करीब 510 रुपये से 694 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयरों में करीब 36 फीसदी का उछाल आया है। पिछले 6 महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक 260 रुपये से बढ़कर 690 रुपये पर पहुंचा है। इस अवधि में कंपनी के शेयरों में करीब 166 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, एक साल में बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में 310 फीसदी की तेजी आई है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 29 मई 2020 को 34.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर 17 दिसंबर 2021 को NSE पर 694 रुपये के लेवल पर बंद हुए। पिछले 19 महीने में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को करीब 1900 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Back to top button