x
ट्रेंडिंगबिजनेस

पेटीएम को आरबीआई ने दी राहत,NPCI को केंद्रीय बैंक ने दी ये सलाह


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI) यूजर्स के लिए अच्‍छी खबर आई है. भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम की UPI सेवा को बरकरार रखने के लिए NPCI से जरूरी कदम उठाने को कहा है. केंद्रीय बैंक ने एनपीसीआई को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि पेटीएम ऐप से सर्विस बरकरार रहे, इसके लिए NPCI पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर हाई वॉल्यूम के यूपीआई ट्रांजैक्शन्स की क्षमता रखने वाले 4-5 बैंकों के सर्टिफिकेशन की सुविधा प्रदान करे.

भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि 15 मार्च 2024 के बाद से पेटीएम पेमेंट बैंक कस्टमर के अकाउंट्स या वॉलेट में क्रेडिट स्वीकार नहीं कर सकता है ऐसे में ये जरूरी हो गया है कि यूपीआई कस्टमर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के हैंडल @paytm का इस्तेमाल कर सीमलेस डिजिटल पेमेंट्स करते रहे साथ ही यूपीआई सिस्टम में मल्टीपल पेमेंट ऐप प्रोवाइडर्स के कंस्ट्रेशन रिस्क को कम करने के लिए कुछ कदम उठाना जरुरी है. जिसके बाद आरबीआई ने ये एडिशनल स्टेप्स लेने का फैसला किया गया है.

आरबीआई ने कहा कि एनपीसीआई के वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड को थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर का स्टेट्स देने के बाद @paytm हैंडल को पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने नए बैंकों में सीमलेस तरीके माइग्रेट करना होगा जिससे कोई डिसरप्शन पैदा ना हो. थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर सभी मौजूदा यूजर्स के नए हैंडल में शिफ्ट होने तक कोई नया यूजर इस दौरान नहीं जोड़ेगा.

आरबीआई ने यह स्पष्ट किया है कि UPI हैंडल का माइग्रेशन केवल ऐसे ग्राहकों और व्यापारियों पर लागू होता है जिनके पास UPI हैंडल ‘@Paytm है। जिनके पास ‘@Paytm के अलावा कोई अन्य यूपीआई हैंडल है, उनके लिए किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है.आरबीआई के अनुसार जिन ग्राहकों का अंतर्निहित खाता/वॉलेट वर्तमान में पेटीएम पेमेंट्स बैंक में है, उन्हें सलाह दी जाती है कि 15 मार्च, 2024 से पहले अन्य बैंकों के साथ वैकल्पिक व्यवस्था करें जैसा कि 16 फरवरी, 2024 को RBI द्वारा जारी FAQ’s में पहले ही सलाह दी गई है.

आरबीआई ने NCPI को पेटीएम की मदद करने को कहा है ताकि पेटीएम यूपीआई की सेवाएं चालू रहें. NCPI के नेतृत्व में देशभर में यूपीआई ट्रांजैक्शन किए जाते हैं. आरबीआई ने कहा है कि NCPI पेटीएम यूजर्स को 4 से 5 बैंकों का ऑप्शन प्रदान करने में मदद करे, ताकि वह आसानी से अपना यूपीआई अकाउंट नए बैंक से लिंक कर सके और अपनी यूपीआई सर्विस को 15 मार्च के बाद जारी रख सके.

Back to top button