Close
बिजनेस

एयर इंडिया में शामिल हुआ पहला एयरबस ए350 एयरक्रॉफ्ट,जानिए क्या है खासियत

नई दिल्ली – केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हैदराबाद में विंग्स इंडिया कार्यक्रम में एयर इंडिया एयरबस A350 का उद्घाटन किया। टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया को अपना पहला एयरबस ए 350 अब मिल चुका है। बता दें कि पिछले दिनों फ्रांस से इस एयरबस को दिल्ली लाया गया था। भारत पहुंचने पर इस विमान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं। बता दें कि इस विमान के उड़ान की सेवाएं अब शुरू होने वाली हैं। पहले पायलट और केबिन क्रू की ट्रेनिंग के लिए इसे घरेलू रूट्स पर संचालित किया गया था। इसके बाद अब इसका इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय सेवाओं के लिए किया जाएगा।

एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध

एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंबेल विल्सन ने कहा कि ए350 एयर इंडिया के लिए एक गेम-चेंजर है। 2024 के मध्य से शुरू होने वाले हमारे पुराने वाइडबॉडी विमानों में एयरबस को शामिल करके एयर इंडिया खुद को ग्लोबल एविएशन में प्रमुख स्तंभ बनाएगा।एयरबस A350, बेहद शक्तिशाली और फ्यूल एफिसिएंट रोल्स-रॉयस ट्रेंट XWB इंजन से लैस है। एयरबस A350 इको-फ्रेंडली के साथ-साथ पैसेंजर्स को बेहतर यात्री सुविधा प्रदान करता है। एयरबस, भारत से अमेरिका, कनाडा और आस्ट्रेलिया तक की प्रभावशाली यात्रा नॉनस्टॉप करने में सक्षम है। यह करीब 18 हजार किलोमीटर की यात्रा नॉनस्टॉप कर सकता है।

एयरबस का ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया उद्घाटन

बता दें कि वर्तमान में एयर इंडिया के पास कुल 116 विमान हैं। इसमें से 49 विमान वाइड बॉडी विमान हैं। भारत में इस तरह के विमान का संचालन करने वाली एयर इंडिया पहली भारतीय विमानन कंपनी बन चुकी है। इससे पहले साल 2012 में एयर इंडिया ने अपने काफिले में 787 ड्रीमलाइनर को शामिल किया था। एयर इंडिया ऐसा करने वाली भी पहली भारतीय एयरलाइन कंपनी थी। अगर एयरबस A350 की बात करें तो इसे कोलिंस एयरोस्पेस द्वारा डिजाइन किया गया है। इस विमान में 316 सीटें हैं और तीन कैटेगरी के केबिन भी मिलते हैं।

पहला एयरक्राफ्ट डिलेवर किया गया

एयर इंडिया ने एयरबस से A350-900 एयरक्राफ्ट को 20 की संख्या में आर्डर किया। बीते दिनों पहला एयरक्राफ्ट डिलेवर किया गया था। तीन और एयरक्रॉफ्ट मार्च तक डिलेवर किए जाएंगे। एयर इंडिया ने एयरबस के साथ 250 नए एयरक्राफ्ट की डील की है।एयरबस और एयर इंडिया ने दुनिया की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट डील की है। इस डील के अनुसार, एयरबस को 20 विमान डिलेवर किए जाने हैं। इसमें पहला एयरक्राफ्ट एयर इंडिया को डिलेवर किया गया। फ्रांस से यह एयरक्राफ्ट 23 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली में डिलेवर किया गया। एयर इंडिया के प्रतिनिधियों ने नए एयरक्राफ्ट का स्वागत किया। बीते दिनों ही एयर इंडिया ने अपनी रिब्रांडिंग करते हुए केबिन व कॉकपिट क्रू और पायलट्स के ड्रेस की डिजाइनिंग मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से कराई। एयर इंडिया के सीनियर कमांडर कैप्टन मोनिका बत्रा वैद्या आब्जर्बर के रूप में मौजूद रहीं। वह देश के उन गिने चुने पायलट्स में शामिल हैं जो Airbus A350 के लिए ट्रेनिंग लिए हैं। वह पहली भारतीय हैं जो यह विमान उड़ा चुकी हैं।

Back to top button